उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हत्या की एक वीभत्स घटना सामने आई है. यहां एक महिला और पुरुष की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद उनके शव को पानी से भरे खेत में फेंक दिया गया. 30 जून को उनके शव बरामद किए गए थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन दोनों पर पीड़िता के साथ बलात्कार की कोशिश और फिर हत्या करने का आरोप है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना जिले के चरवा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव की है. मृतकों की पहचान 45 वर्षीय गुड़िया देवी और 42 वर्षीय गोरेलाल के रूप में हुई है. दोनों आपस में रिश्तेदार थे और पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे के नजदीक थे. उनके बीच प्रेम संबंध बताया गया था. गुड़िया अपने पति से अलग होकर मायके में रह रही थी, जबकि गोरेलाल की पत्नी भी उससे अलग हो चुकी थी. दोनों के संबंधों की चर्चा गांव में थी.

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि वारदात के दिन गुड़िया और गोरेलाल, गांव के दो युवकों वीरेंद्र और शिव बाबू के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. सभी ने स्थानीय देसी शराब की दुकान से तीन थैलियां खरीदीं और पास के ही एक खेत के किनारे बैठकर पीने लगे. उसी दौरान आरोपियों ने गुड़िया के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, जिसका गोरेलाल ने विरोध किया.
इसी बात पर झगड़ा बढ़ गया. बहस के बाद आरोपियों ने पहले गोरेलाल को बुरी तरह पीटा. गुड़िया देवी के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जब गोरेलाल किसी तरह भागने की कोशिश कर रहा था, तब दोनों ने उसका पीछा किया. उसे भी उसी रॉड से मार डाला. हत्या के बाद दोनों शवों को खींचकर पास के पानी से भरे खेत में फेंक दिया. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा बहुत ही छोटी सी चीज के जरिए हुआ. दरअसल, घटनास्थल के पास पुलिस को एक ट्रैक्टर की चाबी मिली. उसी सुराग को पकड़ते हुए पुलिस मलाका गांव के वीरेंद्र तक पहुंची. उसे बुधवार सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरा आरोपी शिव बाबू, जो गांव के मुखिया का ट्रैक्टर चलाता है, उसे भी हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है.
उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी पास की झाड़ियों से बरामद कर ली गई है. दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. यह वारदात सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि इंसानियत की हद पार करने वाला जघन्य अपराध है. दो लोगों को महज इसलिए मार डाला गया क्योंकि उन्होंने हवस का विरोध किया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.