scorecardresearch
 

संगठित अपराध के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भाऊ और गोगी गैंग के तीन गैंगस्टर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल की टीम ने कुख्यात हिमांशु भाऊ और गोगी गैंग से जुड़े तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो गैंगस्टर नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए, जबकि तीसरे आरोपी को गोवा से धर दबोचा गया.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है.
दिल्ली पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है.

दिल्ली पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल की टीम ने कुख्यात हिमांशु भाऊ और गोगी गैंग से जुड़े तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो गैंगस्टर नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए, जबकि तीसरे आरोपी को गोवा से धर दबोचा गया. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है.

पुलिस की स्पेशल सेल को खुफिया सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बदमाश बाइक से नरेला की ओर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की गई. तभी पुलिस को दोनों संदिग्ध नजर आए और रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी. वे घायल हो गए.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित वशिष्ठ (24) और भूमित मलिक (21) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. दोनों हिमांशु भाऊ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. 1 जून को रोहतक में हुए चर्चित मर्डर केस में वांछित थे. उन्होंने अनिल नामक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे थे.

Advertisement

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अनिल, अंकित नामक युवक का मामा था. अंकित पर साल 2022 में हिमांशु भाऊ के चचेरे भाई रोहित और मामा की हत्या का आरोप था. इसी रंजिश के चलते, हिमांशु भाऊ गैंग ने बदला लेने के लिए अनिल की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित गैंगवार थी, जिसे हिमांशु भाऊ के निर्देश पर अंजाम दिया गया.

पुलिस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. दोनों आरोपियों को इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश करने से पहले रिमांड पर लिया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी सफलता गोवा में मिली. यहां गोगी गैंग के बदमाश मोहित उर्फ पंछी को गिरफ्तार किया गया. 

मोहित हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. वो साल 2016 में बहादुरगढ़ में पुलिस टीम पर हमले में शामिल था. उस हमले में गोगी को हिरासत से भगाने की साजिश रची गई थी. मोहित पर दिल्ली के अलीपुर थाने में मकोका के तहत केस दर्ज है और उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा था. फरवरी 2025 में उसे बहन की शादी में शामिल होने के लिए 4 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी.

Advertisement

हालांकि, वो वापस नहीं लौटा और फरार हो गया. इसके बाद वह मुंबई, गोवा और कर्नाटक में लगातार ठिकाने बदलते हुए छिपता रहा. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह गोवा में मौजूद है. वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से दिल्ली-हरियाणा क्षेत्र में फैले गैंगवार नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement