scorecardresearch
 

भीख की आड़ में करती थीं लूट, पुलिस ने चार महिलाओं को किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में महिलाओं के ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो भीख के बहाने लोगों को लूटती थीं. इस गैंग की चपेट में कई महिलाएं आ चुकी हैं. पुलिस ने इस गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
X
पुलिस ने चार महिलाओं को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चार महिलाओं को किया गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भीख मांगने के बहाने करती थीं लूट
  • पुलिस ने चार महिलाओं को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास रकम भी बरामद

दक्षिणी दिल्ली में महिलाओं के ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो भीख मांगने के बहाने लोगों को लूटती थीं. इस गैंग की चपेट में कई महिलाएं आ चुकी हैं. पुलिस ने इस गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. 

30 अक्टूबर को दोपहर 12:35 बजे हौज खास में लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. इसके बाद जांच अधिकारी अरबिंदो मार्ग स्थित लाल पथ के सामने पहुंचे. शिकायतकर्ता महिला से वहां अधिकारी की मुलाकात हुई और उसने कहा कि लगभग 12:20 बजे वह अपनी कार में अकेली बैठी थी.

देखें: आजतक LIVE TV

उसका बेटा टेस्ट के लिए लैब के अंदर चला गया था. चार महिलाएं कार के सामने पहुंचीं और भीख मांगने लगीं. कार में बैठी महिला ने उन्हें 5 रुपये देने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं. तब शिकायतकर्ता ने उन्हें 50 रुपये का नोट देने की कोशिश की. वो महिलाएं इसपर भी नहीं मानीं. और कार में बैठी महिला को धमकी देने लगीं. 

इस घटना के तुरंत बाद शिकायतकर्ता ने पीसीआर कॉल किया. बीट स्टाफ और आईओ कार्रवाई में जुटे और मौके पर पहुंच गए. तलाशी के दौरान हौज खास मार्केट में बीट स्टाफ द्वारा महिलाओं को देखा गया और शिकायतकर्ता के साथ बाजार में पहुंचने वाले आईओ को सूचित किया गया. चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से लूट की रकम भी बरामद की गई.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement