scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: बलिया में युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक व्यक्ति को नंगा करके लाठियों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक व्यक्ति को नंगा करके लाठियों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. वायरल वीडियो ने चार महीने पुराना बताया जा रहा है.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को एक सुनसान जगह पर नंगा होने के लिए कहा जाता है. दो लोग उसका हाथ पकड़ते हैं. एक अन्य व्यक्ति उसे डंडे से मारता है. पीड़ित को गंदी-गंदी गाली दी जाती है. उसके बार-बार दया की गुहार लगाने के बावजूद बेरहमी से पीटा जाता है. उसकी चीखें अनसुनी कर दी जाती हैं. अंतत: व्यक्ति दर्द से चिल्लाता हुआ जमीन पर गिर जाता है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता अरविंद राजभर ने बुधवार को कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है. उन्होंने बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता और रसड़ा एसएचओ विपिन सिंह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है. डीएसपी आलोक गुप्ता ने पुष्टि की है कि पुलिस ने बलिया की एक स्थानीय अदालत से आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट प्राप्त कर लिया है. 

Advertisement

एसएचओ विपिन सिंह ने बुधवार को बताया कि ये घटना 13 मार्च को हुई थी. बलिया के कटुहरा गांव के अभिषेक राजभर की शिकायत के आधार पर प्रिंस सिंह उर्फ ​​मानवेंद्र सिंह, सम्राट सिंह, धन्नू सिंह और राज निषाद के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभिषेक ने बताया कि दोपहर में चार लोगों द्वारा उनकी कार में जबरन एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

वहां उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. उन्हें पुलिस को घटना की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. वो किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे. इस मामले के सामने आने के बाद एक खास वर्ग के लोगों के बीच गुस्सा देखा जा रहा है. ये मामला धीरे-धीरे सियासी रंग लेता हुआ भी दिख रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement