महाराष्ट्र में एक 58 साल का शख्स साइबर ठगी का शिकार हो गया. उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. नवी मुंबई पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साइबर टीम इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, 58 साल के पीड़ित शख्स को आरोपियों ने बेहतर रिटर्न का वादा कर पैसे निवेश कराए थे. इसके बाद ठगों की बातों में आकर पीड़ित ने उन्हें कथित तौर पर करीब 1.4 करोड़ रुपये दे दिए.
शिकायतकर्ता का हवाला देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने वाशी में रहने वाले व्यक्ति को आश्वासन दिया था कि अगर वह उनके माध्यम से शेयरों में निवेश करेगा तो कई गुना अधिक फायदा होगा.
1.4 करोड़ रुपये लेकर नहीं किए रिटर्न
इसके बाद आरोपियों ने लिंक मुहैया कराए. इस साल जुलाई से अक्टूबर के बीच पीड़ित शख्स से 1.4 करोड़ रुपये ले लिए. इसके बाद जब उसे कोई रिटर्न नहीं मिला तो उसने संपर्क किया, मगर आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. नवी मुंबई पुलिस ने शिकायत के आधार पर बुधवार को मामला दर्ज कर लिया.
शिकायत में इन आरोपियों के नाम आए सामने, साइबर टीम कर रही जांच
पुलिस अधिकारी ने कहा कि एफआईआर में आरोपियों के नाम आर्यन भावर, आर्यन गुप्ता, एम्मा, ग्लोरिया और 'स्टॉक मार्केट अलायंस वीआईपी 991' के ग्रुप एडमिन के रूप में हैं. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.