scorecardresearch
 

Chandan Mishra Murder Case: चार आरोपी अलीपुर कोर्ट में पेश, गैंगस्टर निशु खान का चौंकाने वाला बयान, बोला- मुझे कुछ नहीं पता!

Patna Hospital Shootout: पटना के पारस हॉस्पिटल शूटआउट केस में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. बिहार से लेकर बंगाल तक फैले इस हत्याकांड की जांच अब बेहद संवेदनशील मोड़ पर पहुंच चुकी है. कोलकाता से गिरफ्तार चार आरोपियों को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement
X
पटना शूटआउट केस के आरोपी निशु खान ने खुद को निर्दोष बताया है. (Photo: Screengrab/ANI)
पटना शूटआउट केस के आरोपी निशु खान ने खुद को निर्दोष बताया है. (Photo: Screengrab/ANI)

पटना के पारस हॉस्पिटल शूटआउट केस में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. बिहार से लेकर बंगाल तक फैले इस हत्याकांड की जांच अब बेहद संवेदनशील मोड़ पर पहुंच चुकी है. कोलकाता से गिरफ्तार चार आरोपियों को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस यहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपियों को पटना ले जाने की तैयारी में है. पेशी से पहले सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराई गई.

इसी बीच चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक निशु खान ने खुद को इस साजिश से पूरी तरह अलग बताया है. उसने कहा, "मैं कुछ नहीं जानता. मुझे किसी ने कोई पैसा नहीं दिया. मैं इस साजिश का हिस्सा नहीं हूं. मुझे नहीं पता किसने साजिश रची और कितना खर्च किया." निशु खान का ये बयान हैरान कर देने वाला है. क्योंकि पटना पुलिस का कहना है कि हत्या की साजिश उसी के घर पर रची गई थी.

गैंगस्टर निशु खान ने कहा- इलाज के लिए दिल्ली जाना था

निशु खान इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तौसीफ बादशाह का रिश्तेदार बताया जा रहा है. उसने बताया कि साल 2023 में एक जमीन विवाद में उसके बाएं पैर में गोली लगी थी. इसकी वजह से वो चल नहीं पाता है. उसने कहा, ''मुझे अपने इलाज के लिए दिल्ली जाना था. अपनी गर्लफ्रेंड को लेने के लिए कोलकाता आया था. मुझे नहीं पता कि तौसीफ ने क्या किया है. शेरू और उसके बीच क्या बातचीत हुई, मुझे नहीं पता है.''

Advertisement

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपियों को हत्या और आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. उनको कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जा रही है. कोलकाता पुलिस का सहयोग सराहनीय है.

पटना पुलिस ने ऐसे पता किया चारों आरोपियों का ठिकाना

एसएसपी ने बताया कि इस वारदात के बाद जांच के लिए गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड सहित तमाम सबूतों के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर लिया. उनकी लोकेशन कोलकाता में मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया. इसके बाद कोलकाता पुलिस, एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर उनको गिरफ्तार कर लिया. 

इससे पहले पुलिस टीम ने दो अलग-अलग जगहों से दस संदिग्धों को पकड़ा है. शनिवार रात कोलकाता के आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस से एक महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. इससे कुछ घंटे पहले ही बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने न्यू टाउन इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए एक संदिग्ध के पैर में चोट थी, जिसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से ले जाया गया.

Advertisement

पुलिस का सवाल, अस्पताल में कैसे पहुंचे हथियारबंद बदमाश

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पांच हथियारबंद हमलावर अस्पताल के आईसीयू में घुसे और गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. चंदन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वह हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. लेकिन बवासीर के इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था और पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था.

पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया कि जांच का सबसे अहम बिंदु यह है कि हमलावर बिना किसी सुरक्षा जांच के सीधे उस कमरे तक कैसे पहुंचे, जहां मिश्रा भर्ती थे. उन्होंने कहा, "पांच नकाबपोश हथियारबंद हमलावर दूसरी मंजिल तक पहुंचे, गोलियां चलाईं और आराम से निकल गए. यह अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. जांचकर्ता किसी भी संभावित मिलीभगत की गहराई से जांच कर रहे हैं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement