कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर में हड़कंप मचा है. कुछ ऐसे ही हालात भारत में भी हैं. सरकार इस नए वैरिएंट को लेकर गंभीरता से काम कर रही है क्योंकि कई देशों में इससे संक्रमण फैलना शुरू हो गया है. ऐसे में फेलिक्स हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ डी के गुप्ता ने बताया है कि आखिरकार कोरोना का यह नया वैरिएंट इतना खतरनाक क्यों है और क्या है स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन? डॉ डी के गुप्ता ने बताया कि ज्यादातर वैक्सीन स्पाइक प्रोटीन से बनी हैं. संभवत: ऐसा हो सकता है कि वैक्सीन की कारगर क्षमता कम हो जाए और ये भी हो सकता है कि हमें नई वैक्सीन लगानी पड़े जो इस वैरिएंट के खिलाफ कारगर हो. स्पाइक प्रोटीन की उपस्थिति से किसी भी मानव शरीर के कोशिकाओं में वायरस को प्रवेश की सुविधा मिलती है. इसे ही उस व्यक्ति के शरीर को संक्रमणीय बनाने और संक्रमण पैदा करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.