महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की रेट तय करने के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने सिफारिश की थी कि निजी लैब के लिए कोरोना टेस्ट की दर 2200 रुपये और घर से सैंपल लेने पर 2800 रुपये रखी जानी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. अब महाराष्ट्र में निजी लैब से कोरोना टेस्ट कराने पर क्रमश: 2200 और 2800 रुपये ही देने पड़ेंगे.
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया है.
Till Now Maharashtra government has
- Capped prices charged by private hospitals
- capped the COVID test cost( lowest in the country)
- created highest number of testing laboratories
- Requisitioned 80% of private hospital beds
- given detailed health bulletin every single day
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) June 13, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. यहां सबसे ज्यादा टेस्टिंग भी हो रही है. मुंबई में रोजाना लगभग 6 हजार से अधिक कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. मुंबई में कोरोना पॉजिटिव रेट 32 फीसदी तक पहुंच चुका है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख पार कर चुकी है. राज्य में शुक्रवार को 3 हजार 493 नए मामले सामने आए. शुक्रवार तक प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,01, 141 हो गई. यहां पर अबतक 47 हजार 796 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 3717 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
महाराष्ट्र के साथ साथ देश में मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर पिछले 24 घंटे में 1,366 मरीज सामने आए हैं और 90 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55,451 पहुंच गई है.