देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीज देखने को मिल रहे हैं. वहीं तमिलनाडु में अब तक 1700 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 49 कोरोना मरीजों की उम्र 10 साल से कम है. वहीं 0-12 साल की उम्र तक कुल कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या 104 है. इसके साथ ही तमिलनाडु में लगातार नए कोरोना वायरस के मरीज आ रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं कोयम्बटूर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में दूसरे नंबर पर है. यहां 141 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही शनिवार को 66 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 43 मरीज चेन्नई से हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज 7707 सैंपल टेस्ट किए गए. वहीं अब तक कुल 80110 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि तमिलनाडु में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक 1755 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है.