scorecardresearch
 

कोरोना से कैसे संक्रमित हुए 120 जवान, BSF को सोर्स का पता नहीं

त्रिपुरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अस्पताल में रिजर्व बेड की संख्या भी बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगरतला के भगत सिंह यूथ हॉस्टल को 300 बेड वाले कोविड उपचार केंद्र में बदल दिया गया है. ये सेंटर राज्य के जीबी अस्पताल की निगरानी में काम करेगा.

Advertisement
X
त्रिपुरा में तैनात अर्द्धसैनिक बल के जवान (फोटो-पीटीआई)
त्रिपुरा में तैनात अर्द्धसैनिक बल के जवान (फोटो-पीटीआई)

  • बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान संक्रमित
  • संक्रमण चेन की कोई जानकारी नहीं
  • प्रशासन ने कोरोना बेड की संख्या बढ़ाई

बीएसएफ को ये पता नहीं है कि त्रिपुरा में तैनात उसके 120 जवान आखिर कोरोना वायरस से संक्रमित कैसे हुए. इनमें से बीएसएफ की 86वीं बटालियन के17 वे जवान भी हैं जो त्रिपुरा के अम्बासा में तैनात हैं.

दो अप्रैल के बाद से त्रिपुरा में बीएसएफ के जवानों में तेजी से संक्रमण फैला है. अबतक दो बटालियन के 132 स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 120 सुरक्षाकर्मी हैं.

हैरान करने वाली बात ये है कि त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 136 हैं, इनमें से 132 बीएसएफ से जुड़े हैं. जबकि 2 लोगों का इलाज किया जा चुका है और 2 केस दूसरे राज्यों में चले गए हैं.

Advertisement

सरकारी सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि बीएसएफ को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि 86वीं बटालियन और 138वीं बटालियन के जवान कोरोना के संक्रमण का शिकार कैसे हुए. बता दें कि संक्रमितों में 86वें बटालियन के कुल 66 जवान और 138वें बटालियन के 54 जवान शामिल हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जवान का परिवार भी संक्रमित

एक बीएसएफ जवान के परिवार के 11 सदस्य और एक मेस वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमण का पता लगाने के लिए सरकार ने अम्बासा में कई नागरिकों का भी कोरोना टेस्ट किया है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि संक्रमण कहां से आया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि सभी नागरिकों के कोरोना टेस्ट निगेटिव आए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

कोरोना बेड की संख्या बढ़ाई गई

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अस्पताल में रिजर्व बेड की संख्या भी बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगरतला के भगत सिंह यूथ हॉस्टल को 300 बेड वाले कोविड उपचार केंद्र में बदल दिया गया है. ये सेंटर राज्य के जीबी अस्पताल की निगरानी में काम करेगा.

Advertisement

बता दें कि सीएम बिप्लब कुमार देब ने राज्य को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया था लेकिन 2 अप्रैल के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. अब संक्रमण का पता लगाने के लिए राज्य सरकार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है. मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने कहा है कि राज्य की जनता घबराए नहीं. राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रण करने के लिए पूरी टीम के साथ मेहनत से काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement