scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 477 नए केस आए, 5 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश और पंजाब दो राज्य हैं, जहां टेस्टिंग की स्थिति सबसे अच्छी है. दोनों राज्यों ने एक तरफ अपनी टेस्टिंग बढ़ाई है और दूसरी तरफ टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) को अन्य राज्यों से कम रखने में कामयाबी पाई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो-पीटीआई
फाइल फोटो-पीटीआई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्य में अब तक कोरोना से 106 लोगों की मौत
  • 17 जून तक प्रदेश में कुल 5,98,474 टेस्ट हुए

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 477 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुए है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8929 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 4516 केस एक्टिव हैं. वहीं, इस खतरनाक वायरस से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंध्र प्रदेश और पंजाब दो राज्य हैं, जहां टेस्टिंग की स्थिति सबसे अच्छी है. दोनों राज्यों ने एक तरफ अपनी टेस्टिंग बढ़ाई है और दूसरी तरफ टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) को अन्य राज्यों से कम रखने में कामयाबी पाई है.

 

TPR के मायने कुल केसों में से कितने पॉजिटिव आए,ये अनुपात होता है. इस मोर्च पर तेलंगाना और दिल्ली का रिकॉर्ड खराब है. सभी डेटा आधिकारिक सरकारी रिलीज पर आधारित हैं जो covid19india.org पर संकलित हैं.

17 जून तक, तमिलनाडु ने 7,73,707 लोगों की टेस्टिंग की और 50,193 पॉजिटिव केस दर्ज किए. दिल्ली ने 3,12,576 टेस्ट के साथ 47,102 पॉजिटिव केस दर्ज किए. दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश ने कुल 5,98,474 टेस्ट किए और वहां 5,555 केस रिपोर्ट हुए. तेलंगाना ने केवल 45,911 टेस्ट किए हैं और वहां 5,675 केस दर्ज हुए.

Advertisement

देश में 4 लाख से ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार से पार हो गई है. इस बीमारी से अब तक 13254 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 227756 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 169451 है.

Advertisement
Advertisement