scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीनेशन पकड़ रही है रफ्तार, यूपी-दिल्ली का रहा ये हाल

हालांकि प्रत्येक दिन कोरोना वैक्सीन लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन स्वास्थ विभाग के लिए वे लोग प्राथमिकता पर हैं, जिन्हें दूसरी डोज दी जानी है. खासकर फ्रंट लाइन वर्कर्स को.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार (फाइल फोटो)
कोरोना वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश में 22 लाख से अधिक डोज दिए गए
  • प्रत्येक दिन 41,665 वैक्सीन लगाए जा रहे हैं
  • दिल्ली में शनिवार को 39,853 वैक्सीन लगाई गई

उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ रही है. इस अभियान का अब मुख्य उद्देश्य लोगों को सेकेंड डोज देना है. यानी कि जिन्होंने अब तक दो में से एक ही डोज ली है. उन्हें दूसरी डोज देना. अब तक प्रदेश में 22 लाख से अधिक डोज दिए गए हैं.

औसतन प्रत्येक दिन 41,665 वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. अभी तक 1,711,376 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. जबकि 538,549 लोगों को दूसरी डोज भी पड़ गई है.

कुल 9.5 लाख हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन दी जानी थी. इनमें से 68 प्रतिशत यानी कि 7,45,218 स्वास्थ कर्मियों को पहली डोज दी गई थी. अभी हाल ही में इन्हें दूसरी डोज भी दे दी गई है.  

हालांकि प्रत्येक दिन कोरोना वैक्सीन लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन स्वास्थ विभाग के लिए वे लोग प्राथमिकता पर हैं, जिन्हें दूसरी डोज दी जानी है. खासकर फ्रंट लाइन वर्कर्स को. कई सारे फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज प्राइवेट संस्थानों से फ्री में ली थी उन्हें भी अब सरकारी संस्थानों द्वारा सेकेंड डोज दी जानी है. क्योंकि अब प्राइवेट संस्थान कोरोना वैक्सीन पर चार्ज ले रहे हैं. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई ने आजतक से बात करते हुए कहा कि अब तक 60 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की दोनों डोज मिल गई हैं.  हाल के दिनों में वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए गए हैं. इसलिए उम्मीद कर रहे हैं कि 26 मार्च तक पहले चरण का टीकाकरण हो जाएगा. 

दिल्ली में सर्वाधिक वैक्सीनेशन 

वहीं दिल्ली में शनिवार को एक दिन में अब तक का सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है. शनिवार को 39,853 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इससे पहले 8 मार्च को सबसे अधिक 35,738 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई थी. शनिवार को कुल 29,383 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. इनमें 60 साल से ज्यादा उम्र के- 20,275, 45-59 साल के को-मॉर्बीड- 3685, फ्रंटलाइन वर्कर्स- 3117 और हेल्थ केयर वर्कर्स- 2306 शामिल थे. वहीं 10,470  लोगों को शनिवार को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. 

 

Advertisement
Advertisement