scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

एंबुलेंस से न‍िकल कर बाहर ग‍िरी कोरोना संक्रम‍ित की डेड बॉडी, लोगों का फूटा गुस्सा

 एंबुलेंस से न‍िकल कर बाहर ग‍िरी कोरोना संक्रम‍ित की डेड बॉडी, प्लास्टिक में थी पैक
  • 1/5

एमपी के विदिशा ज‍िले में लगातार कोरोना महामारी के चलते मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को ही बड़ी संख्या में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन इन खबरों को बाहर नहीं आने दे रहा है. अभी तक कोरोना से 14 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. (व‍िद‍िशा से व‍िवेक ठाकुर की र‍िपोर्ट) 

 एंबुलेंस से न‍िकल कर बाहर ग‍िरी कोरोना संक्रम‍ित की डेड बॉडी, प्लास्टिक में थी पैक
  • 2/5

वहीं एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है जब तेज गति से जा रही एंबुलेंस से कोरोना से संक्रमित एक डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज के बाहर ही एंबुलेंस से निकलकर बाहर गिर पड़ी. इसको देखकर परिजन बड़े आक्रोशित हो गए. 

 एंबुलेंस से न‍िकल कर बाहर ग‍िरी कोरोना संक्रम‍ित की डेड बॉडी, प्लास्टिक में थी पैक
  • 3/5

मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में द‍िखी जब एक डेड बॉडी को रखकर एंबुलेंस मुक्तिधाम की ओर जा रही थी. इसी बीच जर्जर एंबुलेंस का गेट खुलता है और कोरोना से संक्रमित डेड बॉडी जो पूरी तरह प्लास्टिक में पैक थी, एक ओर सड़क पर गिर जाती है.

Advertisement
 एंबुलेंस से न‍िकल कर बाहर ग‍िरी कोरोना संक्रम‍ित की डेड बॉडी, प्लास्टिक में थी पैक
  • 4/5

इस घटना के लाइव फुटेज कैमरे में कैद हो गए. इसे देखकर परिजन हंगामा करने लगते हैं. उनका कहना है हम लोगों को कोई सूचना नहीं दी जा रही है, 2 दिन से परेशान हैं.
 

 एंबुलेंस से न‍िकल कर बाहर ग‍िरी कोरोना संक्रम‍ित की डेड बॉडी, प्लास्टिक में थी पैक
  • 5/5

इस पर एसडीएम का कहना है कि हम सभी लोगों को अंदर जाने नहीं दे सकते और रहा सवाल अंदर फोन उठाने का तो डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं इसलिए जो लैंडलाइन नंबर जारी किया गया था, उस पर कोई सूचना बाहर नहीं आ पा रही है यह सही है कि परिजन अपने मरीजों का हाल जानना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement