scorecardresearch
 

Layoff: तीन दिन और चार कंपनियों में छंटनी, Dell के बाद Zoom, ebay, Boeing में भी लिस्ट तैयार

मंदी के साये के बीच कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए कई बड़ी कंपनियों ने अपने वर्कफोर्स में बीते साल 2022 से ही कटौती करना शुरू कर दिया था. इसमें फेसबुक (Facebook), गूगल (Google), अमेजन (Amazon), अलीबाबा (Alibaba), ट्विटर (Twitter) जैसी कंपनियां शामिल हैं.

Advertisement
X
चार कंपनियों ने तैयार की छंटनी की लिस्ट
चार कंपनियों ने तैयार की छंटनी की लिस्ट

दुनिया पर मंदी (Recession) के साये के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में जो छंटनी (Layoff) का सिलसिला शुरू हुआ, वो लगातार जारी है. अब तीन दिनों में ही चार दिग्गज कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए लिस्ट तैयार कर ली है. इसमें Dell, Zoom, ebay, Boeing जैसी कंपनियां शामिल हैं. आइए जानते हैं किस कंपनी में कितने कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है. 

Dell करेगी 6650 कर्मचारियों की छंटनी
अपनी वर्कफोर्स कम करने के लिए छंटनी को तैयार कंपनियों की लिस्ट में पहला नंबर आता है. Dell का, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 6,650 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में है. इस छंटनी के बाद Dell में लगभग 39000 कर्मचारी बचेंगे. ये छंटनी इसके ग्लोबल वर्कफोर्स में की जाएगी. कंपनी ने इस छंटनी से पहले ही कॉस्ट कटिंग करने के अपने कदम के तहत नई हायरिंग को फ्रिज कर ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन लगाए थे.

हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है कि कंपनी में होने वाली छंटनी से किस सेक्शन के कर्मचारी ज्यादा प्रभावित होंगे. बता दें कोरोना काल में भी डेल ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. 

Zoom निकालेगी 1500 कर्मचारी
Dell के बाद छंटनी की लिस्ट बनाकर ऐलान करने को तैयार कंपनियों में अगला नंबर आता है जूम (Zoom) का. हाल ही में जूम (Zoom) ने अपनी 15 फीसदी वर्कफोर्स यानी 1500 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है. जूम ने तो इस छंटनी की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट ब्लॉग के जरिए शेयर भी की है.

Advertisement

कंपनी के सीईओ एरिक युआन (Eric Yuan) ने इस ब्लॉग पोस्ट में बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया कैद में थी तब लोगों ने जूम की सर्विस का जमकर इस्तेमाल किया था. मगर महामारी के बाद दुनियाभर में अनिश्चितताओं का दौर है. ऐसे में बहुत सी कंपनी इस नए माहौल में खुद को ढालने करने की कोशिश कर रही हैं.  

Boeing-ebay भी लिस्ट में
डेल और जूम के साथ ही अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ईबे (ebay) ने भी सैकड़ों कर्मचारियों का बाहर करने के लिए लिस्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईबे लगभग 500 कर्माचारियों की छंटनी करने जा रही है, जो कंपनी की कुल वर्कफोर्स का करीब चार फीसदी है. ebay के CEO जेमी इयानोन ने कर्मचारियों को मैसेज भेजकर इस Layoff के बारे में बताया है. इसके अलावा अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी बोइंग (Boeing) भी अपने 2000 कर्मचारियों को बर्खास्त करने जा रही है. कंपनी फाइनेंस और ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में है.

कई बड़ी कंपनियों ने की है छंटनी
गौरतलब है कि मंदी (Recession) के साये के बीच कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए कई बड़ी कंपनियों ने अपने वर्कफोर्स में बीते साल 2022 से ही कटौती करना शुरू कर दिया था. छंटनी के इस दौर में फेसबुक (Facebook), गूगल (Google), अमेजन (Amazon), अलीबाबा (Alibaba), ट्विटर (Twitter) समेत कई कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर निकाला है. भारत में भी एचसीएल टेक समेत कई एडटेक कंपनियों में छंटनी देखने को मिली है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement