scorecardresearch
 

यहां मिलेगा सस्ता Gold... बाजार से कम दाम और सरकार की गारंटी, जानें कैसे खरीदें?

SGB Scheme 2023-24 : सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई पहली किश्त की मैच्योरिटी पर निवेशकों को 8 साल में 12.9 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. इसकी अगली किस्त 18 से 22 दिसंबर 2023 तक ओपन होगी, जिसमें सस्ता सोना खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
एसजीबी स्कीम के तहत 18 दिसंबर से मिलेगा सस्ता सोना खरीदने का मौका
एसजीबी स्कीम के तहत 18 दिसंबर से मिलेगा सस्ता सोना खरीदने का मौका

अगर आप सोना (Gold) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर दो दिन का इंतजार कर लें, फायदे में रहेंगे. दरअसल, 18 दिसंबर 2023 से सरकार द्वारा संचालित सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) स्कीम 2023-24 की अगली किश्त जारी होने जा रही है. इस स्कीम के तहत बाजार भाव से कम दाम पर सोना खरीदा जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगली किश्त के लिए दाम भी तय कर दिए हैं. 

पांच दिन के लिए मिलेगा मौका
Sovereign Gold Bond स्कीम की अगली किश्त 18 दिसंबर को खुलेगी और इसमें आप प्योर गोल्ड कम दाम पर खरीद सकते हैं. आरबीआई ने सरकारी स्वर्ण बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस फिक्स कर दिए हैं और एक ग्राम सोने की कीमत 6,199 रुपये तय की गई है. Gold Investment के इच्छुक लोग पांच दिन तक इसे खरीद सकते हैं. SGB Scheme 2023-24 श्रृंखला-3 खरीदारों के लिए लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी.

सितंबर की किश्त में इतना था प्राइस
ये इस साल की SGB Scheme की तीसरी किश्त होगी. इससे पहले 11 से 15 सितंबर 2023 तक दूसरी किश्त ओपन की गई थी. इस दौरान सरकार ने 5,923 रुपये प्रति ग्राम की दर से सोना बेचा था. जबकि इस साल की पहली किश्त 19 जून से 23 जून तक खुली थी. इस स्कीम के तहत सरकार बाजार में चल रहे सोने के भाव (Gold Price) से बेहद कम दाम पर सोना खरीदने का मौका देती है. इसके अलावा वित्त वर्ष की चौथी किश्त अगले साल फरवरी महीने में खुलेगी और इसके लिए 12 से 16 फरवरी की तारीख तय है. 

Advertisement

सरकार देती है गारंटेड अश्योर्ड रिटर्न
केंद्र सरकार की इस स्कीम में निवेश करने वालों को अब तक जोरदार रिटर्न मिला है. SBG Scheme के तहत सरकार जो सोना बेचती है, वह यह एक तरह का पेपर गोल्ड या डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) होता है, जिसमें आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है कि आप किस रेट पर सोने की कितनी मात्रा खरीद रहे हैं. इस डिजिटल गोल्ड को खरीदने पर रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा रहती है.

दूसरे शब्दों में कहें तो स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जाता है, जिसे RBI द्वारा जारी किया जाता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है और ये अश्योर्ड रिटर्न होता है. इस स्कीम की पहली किश्त मैच्योर्ड हो गई है और इसने 12.9 फीसदी रिटर्न दिया है. 

ऐसे काम करती है SGB स्कीम 
अब बात करते हैं कि सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आखिर काम कैसे करती है. तो बता दें आप जितनी रकम का Gold इसमें खरीदते हैं, तो उसके बराबर मूल्य का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आपको जारी कर दिया जाता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का होता है, लेकिन 5 साल के बाद इसमें बाहर निकलने का विकल्प भी मिलता है. आपको जारी किया गया गोल्ड 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध होता है.

Advertisement

ये Gold Bond बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से बेचे जाते हैं.

ऑनलाइन खरीद पर मिलती है छूट
HUF यानी हिंदू अविभाजित परिवार के लिए स्कीम में सोना खरीदने की लिमिट 4 किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए ये लिमिट 20 किलोग्राम है. SGB Scheme के तहत ऑनलाइन खरीद करने वाले लोगों अतिरिक्त छूट भी दी जाती है. अगर आप गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन पेमेंट करते सोना खरीदते हैं, तो फिर जो रेट आरबीआई द्वारा तय किया है, उससे 50 रुपये प्रति ग्राम कम दाम पर सोना मिलता है. खास बात ये है कि आप इस स्कीम के तहत 1 ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं. वहीं स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement