केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय महिलाओं के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने के लिए जल्दी देशभर में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करेगा.
महिलाओं के लिए दिल्ली और राजस्थान में सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की जाएगी. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव एके जैन ने कहा, 'अनेक नीतियों पर केंद्रित सेवाओं और आपूर्ति वाली प्रणाली में बड़ा अंतर है. सरकार महिलाओं के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने की दिशा में काम कर रही है.' जैन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन की कार्यकारी निदेशक रश्मि सिंह ने कहा, 'देशभर में 21 केंद्रों में इसकी शुरुआत होगी.' सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन ने कहा कि महिलाओं को जीवन के सभी क्षेत्रों में मौके मिलने चाहिए.