मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का आज बंद हो गया. उम्मीद थी कि रिटेल निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर उत्साह रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों की तरफ से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि QIB की ओर बेहतरीन सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है.
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में जिस तरह आईपीओ ने रिटेल निवेशकों को झटका दिया है. उसे देखते हुए लोग अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. Mankind Pharma के IPO को रिटेल निवेशकों की तरह से पहले दिन से ही ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा था. हालांकि तीसरे दिन यानी गुरुवार को QIB और NII ने इस आईपीओ में जमकर पैसा लगाया है.
आम आदमी में आईपीओ को लेकर उत्साह नहीं
तीसरे दिन को शाम 5 बजे तक यह आईपीओ कुल 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिसमें सबसे ज्यादा QIB का हिस्सा 49.16 गुना और NII का हिस्सा 3.80 गुना भरा है. जबकि सबसे कम रिटेल को पोर्सन महज 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ, पूरा सब्सक्राइब नहीं हुआ.
बता दें, कुल 4,326.36 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड का आईपीओ 25 से 27 अप्रैल खुला था. पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. मैनकाइंड फार्मा ने आईपीओ का प्राइस बैंड 1026 रुपये से 1080 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था, और एक लॉट में कंपनी के 13 शेयर शामिल हैं.
अगले महीने लिस्टिंग
शेयरों का आवंटन तीन मई 2023 को हो सकता है. आईपीओ को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है. मैनकाइंड फार्मा आईपीओ की लिस्टिंग 8 मई 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर हो सकती है. मैनकाइंड फार्मा अपने लोकप्रिय होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज के लिए भी जानी जाती है.
कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में शामिल किया है.
आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और 15 फीसदी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.
कौन हैं कंपनी के प्रमोटर्स
मैनकाइंड फार्मा के प्रमोटर रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा, शीतल अरोड़ा, रमेश जुनेजा फैमिली ट्रस्ट, राजीव जुनेजा फैमिली ट्रस्ट और प्रेम शीतल फैमिली ट्रस्ट हैं. साल 1991 में स्थापित हुई मैनकाइंड फार्मा भारत की एक प्रमुख दवा कंपनी में से एक है. कंपनी तेजी से हेल्थ प्रोडक्ट्स में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के कई कैटेगरी को डेवलप करने और उसकी मार्केटिंग में जुटी है.
मैनकाइंड घरेलू बाजार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में जेनेरिक दवाइयों के अलावा प्रेगा-न्यूज प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट, मैनफोर्स कंडोम और गैस-ओ-फास्ट आयुर्वेदिक एंटासिड जैसी दवाइयां शामिल हैं.
क्रिटिकल केयर डिवीजन में उतरी है कंपनी
इस साल जनवरी में कंपनी ने क्रिटिकल केयर में कदम रखा और सेवियर मैनकाइंड को लॉन्च किया, जो जीवन रक्षक इंजेक्शन के लिए एक समर्पित डिवीजन है. डिवीजन में एंटी-इंफेक्टिव से लेकर स्ट्रोक और ट्रॉमा मैनेजमेंट तक के प्रोडक्ट हैं. फरवरी में मैनकाइंड फार्मा ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के साथ अपने दो ब्रांड कॉम्बीहेल और डैफी का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया था. Combihale का इस्तेमाल अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के इलाज के लिए किया जाता है.