अगर आप सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक बेहतरीन टूर प्लान लेकर आया है. इसके तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जून 2025 से 11 जुलाई 2025 तक किया जाएगा. ये यात्रा पैकेज 12 दिन और 11 रातों का है और इसके जरिए भारतीय रेलवे उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका समेत अन्य के दर्शन कराएगी.
इन स्टेशनों से मिलेगी ट्रेन
Bharat Gaurav Special Train में बैठने और उतरने की सुविधा गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर पर उपलब्ध होगी. यहां से बैठकर यात्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और स्थानीय मंदिरों के दर्शन के लिए यात्रा कर सकेंगे.
826 रुपये की EMI में करें यात्रा
इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के AC Rooms (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर किराया 53260 रुपये है. इसके अलावा स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) के लिए 40000 रुपये प्रति व्यक्ति है. तो वहीं स्लीपर क्लास के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में शेयरिंग में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23,500 रुपये है. खास बात ये है कि इस ट्रेन यात्रा के लिए लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र महज 826 रुपये प्रति माह EMI भुगतान की सुविधा भी दी जा रही है. जिससे कि निम्न आय वर्ग समेत अन्य लोग भी इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें.
ऐसे कर सकते हैं अपनी बुकिंग
इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. इसमें इसमे LTC की सुविधा भी उपलब्ध है. बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय के अलावा IRCTC Website (www.irctctourism.com) से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ नंबर शेयर किए हैं, जो गोरखपुर- 9236391914, 9140652352, 9305110962, लखनऊ- 9236391908, 9236391909, 9236391911, प्रयागराज- 9236391925, 8303555714, कानपुर – 8287930926, 8595924292, 9415042930 और झांसी- 8595924272, 8595924294 हैं, इनपर संपर्क कर पूरी डिटेल ली जा सकती है.