scorecardresearch
 

Lok Sabha Election 2024: आपके निर्वाचन क्षेत्र से कौन-कौन है उम्मीदवार? यहां जानें मतदान से जुड़े हर सवाल का जवाब

लोकसभा चुनाव के लिए 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर चौथे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा, AIMIM के अध्यक्ष अददुद्दीन ओवैसी, दिलीप घोष, पंकजा मुंडे, यूसुफ पठान, पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा जैसे तमाम दिग्गज सियासतदानों की जिनकी जीत-हार ईवीएम में कैद होगी.

Advertisement
X
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में होगा. फेज 1, 19 अप्रैल 2024 को हो गया है. फेज 2, 26 अप्रैल 2024 को और फेज 3, 07 मई 2024 को चुका है. वहीं, फेज 4, 13 मई 2024 के लिए मतदान जारी है. फेज 5, 20 मई 2024 को है और फेज 6, 25 मई 2024 को होना है और फेज 7, 01 जून 2024 को होना है. चुनावों ने नतीजे 4 जून को आएंगे. आइये जानतें हैं, मतदान से जुड़े हर सवाल का जवाब.

वोट कैसे करें?

आप केवल तभी वोट डाल सकते हैं जब आपका नाम मतदाता सूची में हो. अगर आप भी पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें.

घर बैठे चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम

आप केवल तभी वोट डाल सकते हैं जब आपका नाम मतदाता सूची हो. सूची में आप अपने नाम की पुष्टि कई तरीके से कर सकते हैं. यहां क्लिक कर जानें तरीका.

मतदान केंद्र जानने का तरीका

अगर आपको भी आज लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में वोट डालना है और आपको ये जानकरी नहीं है कि आपका मतदान बूथ कहां है तो आप यहां चेक करने का प्रोसेस जान सकते हैं.

कौन-कौन उम्मीदवार?

अगर आप भी आज वोट डालने वाले हैं और अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी नहीं है तो आप यहां चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों की लिस्ट चेक करने के लिए आप मतदाता कैंडिडेट एफीडेविट पोर्टल https://affidavit.eci.gov.in/ पर जा सकते हैं. यहां जानें पूरा प्रोसेस.

Advertisement

EVM का प्रयोग कैसे करूं?

अगर आप भी आज वोट डालने वाले हैं तो बता दें कि आपको वोट डालने के लिए EVM का इस्तेमाल करना होगा. चुनाव आयोग ने वीडियो के जरिए पूरा प्रोसेस समझाया है.

मतदान करने के लिए कौन सा पहचान-पत्र चाहिए?

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का अहम रोल होता है. वैसे तो वोट डालने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है. हालांकि, अगर आपका वोटर कार्ड खो गया है तो आप 11 और डॉक्यूमेंट्स की मदद से वोट डाल सकते हैं.

खो गया है वोटर आईडी तो डाल सकते हैं वोट?

आपके क्षेत्र में चुनाव की तारीख करीब है और आपका वोटर आईडी खो गया है या नहीं मिल रहा तो क्या आप वोट डाल सकते हैं. इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

क्या वोटिंग के दिन कर्मचारियों को मिलती है पेड लीव?

भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है. इसमें वह वोट देने के संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करता है. जिसमें आरपी अधिनियम 1951 भी शामिल है. जानें डिटेल.

वरिष्ठ नागरिक घर से ही डाल सकते हैं वोट

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है. वरिष्ठ नागरिक इस बार लोकसभा चुनाव में घर से ही वोट डाल पाएंगे. यहां जानें तरीका.

Advertisement

चुनाव आचार संहिता के दौरान किन-किन चीजों पर पाबंदी?

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाती है. तो आइए जानते हैं कि यह लागू होने के बाद इसमें किन-किन चीजों पर पाबंदियां लागू होती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement