इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC के स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है, लेकिन ये रेल के सफर के लिए नहीं, बल्कि हवाई सफर के लिए है. दरअसल, आईआरसीटीसी देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों की रेल यात्रा के साथ हवाई टूर पैकेज भी मुहैया कराता है. तो वहीं विदेश यात्रा के लिए भी एक से बढ़कर एक पैकेज इसके पास होते हैं. अब कंपनी लखनऊ से थाईलैंड यात्रा के लिए एक आकर्षक अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज 'Thailand Calling' लेकर आई है. यह स्पेशल टूर 29 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक के लिए है, जिसमें यात्रियों को पटाया और बैंकॉक की 6 दिवसीय विदेशी यात्रा कराई जाएगी.
Air Asia की फ्लाइट से यात्रा
इस स्पेशल टूर पैकेज के जरिए IRCTC यात्रियों को एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से थाईलैंड की यात्रा कराएगी. इसके साथ ही इस पैकेज में ठहरने के इंतजाम के साथ ही भारतीय भोजन (5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच, 4 डिनर), ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा भी दी जाएगी. बता दें कि यात्रियों के ठहरने के लिए लग्जरी चार सितारा होटल में व्यवस्था की जाएही.
यात्री क्या-क्या घूम और देख सकेंगे?
थाईलैंड कॉलिंग टूर पैकेज (Thailand Calling Tour Package) के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को वहां के कई कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इनमें थाईलैंड के टाइगर पार्क (Tiger Park), कोरल आइलैंड, अल्काजार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशियन वर्ल्ड और जेम्स गैलरी का टूर शामिल है.
टूर पैकेट का इतना किराया
अब सबसे जरूरी बात कि आखिर इस यात्रा के लिए यात्रियों को खर्च कितना करना होगा. यानी इन टूर पैकेज में कितना पैसा खर्च होगा. तो वता दें कि थाईलैंड के इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने का मूल्य 73300 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज प्रति व्यक्ति 62800 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 61600 रुपये और माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 59300 बेड सहित और 50000 रुपये बिना बेड के होगा.
ऐसे कर सकते हैं अपनी बुकिंग
IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि बुकिंग लखनऊ के पर्यटन भवन गोमती नगर स्थित IRCTC Office से कराई जा सकती है या इच्छुक यात्री सीधे आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग पक्की कर सकते हैं. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कुछ मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, जो 9236367954/8287930922 हैं.