झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने बरहेट और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेयर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नामकंन प्रक्रिया के दौरान हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने संपत्ति का खुलासा किया है. शपथ पत्र में दोनों ने कर्ज, चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के पास, उनसे ज्यादा संपत्ति है.
चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन से ज्यादा चल-अचल संपत्ति की मालकिन कल्पना सोरेन हैं. कल्पना सोरेन के पास न सिर्फ अपने पति से ज्यादा कैश है, बल्कि कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन से ज्यादा निवेश भी किया है. कल्पना सोरेन ने अलग-अलग जगहों पर पैसे का निवेश किया है. कल्पना सोरेन के पास कैश में 2 लाख रुपये और बैंक अकाउंट में 81 लाख 31 हजार रुपये हैं.
हेमंत से ज्यादा अमीर कल्पना सोरेन
हेमंत सोरेन की चल संपत्ति 2.59 लाख रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 21 लाख रुपये से ज्यादा है. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास चल संपत्ति करीब 5.55 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 23 लाख रुपये से ज्यादा है. हेमंत सोरेन के पास 45 हजार रुपये कैश है, जबकि बैंक में 74.28 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. हेमंत सोरेन ने शेयर और म्यूचुअल फंड में 5 लाख रुपये से ज्यादा निवेश भी किया है.
हेमंत से ज्यादा कल्पना ने किया निवेश
हेमंत सोरेन ने PPF और एलआईसी इंश्योरेंस मिलाकर कुल 43 लाख रुपये का निवेश किया है. वहीं कल्पना सोरेन ने पीपीएफ, एलआईसी इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड मिलाकर कुल 64 लाख रुपये से ज्यादा अलग-अलग जगहों पर निवेश कर रखा है.
कल्पना सोरेन पर भारी कर्ज
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के नाम ज्यादा कर्ज है. हेमंत सोरेन के ऊपर 56 लाख रुपये का कर्ज है, जबकि कल्पना सोरेन के ऊपर 3.36 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज भी है.
किसके पास कितना सोना?
हेमंत सोरेन के पास 18.91 लाख के जेवरात और कल्पना सोरेन के पास 91.97 लाख के गहने हैं. इसके अलावा कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामानों का ब्यौरा भी शपथपत्र में दिया गया है.
कितनी कीमत की प्रॉपर्टी?
हेमंत सोरेन की ओर से रांची समेत अन्य जिलों में प्रॉपर्टी है. हेमंत सोरेन के नाम कुल 2.83 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. जबकि कल्पना सोरेन के पास 13.63 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बनाई है.