scorecardresearch
 

Gold Rate Weekly Change: अचानक हफ्तेभर में इतना सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का अब ये रेट

Gold Rate Fall In One Week: सोने की कीमतों में बीते एक सप्ताह के दौरान गिरावट देखने को मिली है. गोल्ड प्राइस में ये कमी न केवल एमसीएक्स, बल्कि घरेलू मार्केट में भी नजर आई है.

Advertisement
X
सोने की कीमतों में हफ्तेभर में आई गिरावट
सोने की कीमतों में हफ्तेभर में आई गिरावट

साल 2024 में सोने की कीमतों (Gold Rates) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. एक समय सोने का भाव आसमान पर पहुंचा, तो जुलाई महीने में मोदी 3.0 के पहले बजट (Budget 2024) में कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान के बाद भरभराकर टूटा और इसके अगले ही महीने से एक बार फिर उड़ान भरने लगा. बात अगर बीते एक सप्ताह में गोल्ड रेट में चेंज (Gold Rates Weekly Change) की करें, इसकी कीमत में गिरावट आई है और एमसीएक्स ही नहीं घरेलू मार्केट में भी ये टूटा है. 

अचानक इतना सस्ता हुआ सोना 
बीते एक सप्ताह में सोने की उछाल मारती कीमतों में गिरावट (Gold Rate Fall) देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी की एक्सपायरी वाले फ्यूचर गोल्ड का प्राइस 29 नवंबर (शुक्रवार को) 77,128 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कि इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कम होकर 76,655 रुपये का रह गया. इस हिसाब से देखें तो महज एक हफ्ते में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 473 रुपये तक घट गया है.  

घरेलू मार्केट में भी कीमतों में गिरावट
अब बात करें, घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में हुए बदलाव के बारे में, तो बता दें कि IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का दाम 76190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो कि बीते शुक्रवार 29 नवंबर को 76,738 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 999 शुद्धता वाला सोना इस हिसाब से हफ्तेभर में 548 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया है. अन्य क्वालिटी के सोने का लेटेस्ट रेट...

Advertisement

सोने की क्वालिटी            सोने का दाम
24 कैरेट गोल्ड            76190 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड            74360 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड            67810 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड            61710 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड            49140 रुपये/10 ग्राम

आईबीजेए की वेबसाइट पर मौजूद घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

ऐसे चेक कर सकते हैं Gold की शुद्धता
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement