सोने का भाव (Gold Price) बढ़ते हुए अब 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को सोने ने ये ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया. घरेलू मार्केट में जहां मेकिंग चार्ज और जीएसटी के साथ Gold Price 1 लाख प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर गया है, तो वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ये ताबड़तोड़ तेजी के साथ 99,358 के लाइफ टाइम हाई पर कारोबार कर रहा था. लखटकिया हुआ सोना खरीदना अब सबसे महंगे सौदों में शामिल हो चुका है, ऐसे में इसे खरीदते समय असली-नकली की पहचान कर लेना भी बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे?
Gold ने रच दिया इतिहास
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, मंगलवार को घरेलू मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ये कीमत बिना GST और मेकिंग चार्ज के है. अब इसमें 3 फीसदी जीएसटी और ज्वैलर्स द्वारा लिए जाने वाले मेकिंग चार्ज को जोड़कर देखें, तो 10 Gram 24 Karat Gold Rate एक लाख रुपये के पार निकल जाता है. अन्य क्वालिटी के गोल्ड की लेटेस्ट कीमत पर नजर डालें, तो
क्वालिटी सोने की कीमत
24 कैरेट गोल्ड 99,100 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 96,720 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 88,200 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 80,270 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 63,920 रुपये/10 ग्राम
BIS Care ऐप से जानें शुद्धता
इतना महंगा सोना खरीद रहे हैं, तो फिर Gold Jewellery खरीदते समय आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि कहीं आपके साथ कोई धोखा तो नहीं हो रहा, यानी आप जो सोना खरीद रहे हैं वो असली ही है, कहीं नकली तो नहीं. ऐसे सबसे पहले आप ज्वेलरी पर हॉलमार्क को देखें, जी हां, ये Hallmark साइन उस सोने की शुद्धता का प्रमाण होता है. आप BIS Care App के जरिए इसकी क्वालिटी से लेकर सभी डिटेल जान सकते हैं. इसके लिए अपने फोन इस ये ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसे ओपन करने के बाद ज्वेलरी पर मौजूद 6 अंकों के हॉलमार्क नंबर को डालना होगा, फिर झटपट उससे जुड़ी सारी जानकारी आपके मोबाइल फोन पर होगी.
चुंबक से असली-नकली की पहचान
डिजिटल तरीके से Real Or Fake Gold की पहचान के बाद बात कर लेते हैं, पुराने तरीके के बारे में, जिसमें आप एक चुंबक का इस्तेमाल करते हुए उस ज्वेलरी की शुद्धता की पुष्टि कर सकते हैं, जिसे आप खरीद रहे हैं. इसका फंडा भी बिल्कुल आसान है. दरअसल आपको करना सिर्फ ये है कि जो सोना आप खरीद रहे हैं, उसे एक चुंबक के संपर्क में लाएं. अगर चुंबक से सोना चिपक जाता है, तो फिर वो नकली है, जबकि अगर Gold को चुंबक के साथ लगाने पर ये उससे नहीं चिपक रहा है, तो सोना असली है.
विनेगर के इस्तेमाल से ऐसे परखें
सोने की शुद्धता की पहचान करने का तीसरा तरीका आपकी रसोई में इस्तेमाल होने विनेगर का यूज है. इसके लिए आप जो गोल्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं, उस पर विनेगर की कुछ बूंदों को डाल दें और महज कुछ मिनट तक उसे गौर से देखते रहें, अगर आपके हाथ में मौजूद उस सोने के आभूषण के रंग में किसी भी तरह का कोई चेंज दिखाई देता है, तो मान लीजिए वो सोना असली नहीं है. जबकि अगर सोने का रंग नहीं बदलता है, तो फिर इस स्थिति में आपका सोना असली है.
कैरेट के हिसाब से शुद्धता की जांच
यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल ज्वेलरी में करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से ही हॉलमार्क बना होता है. जैसे 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916 दर्ज होता है, तो वहीं 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
फ्रॉड की यहां कर सकते हैं शिकायत
अगर गोल्ड खरीदते समय आप ऊपर बताए गए तरीकों से पहचान करते हैं और किसी भी तरह का फ्रॉड नजर आता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप BIS Care App का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मानक ब्यूरो की वेबसाइट WWW.BIS.ORG.IN पर लॉगिन करके विजिलेंस पोर्टल में जाकर भी अपनी शिकायत फाइल कर सकते हैं. यहां पर आपको रजिस्टर कंप्लेंट पर क्लिक करना होगा और फिर अपने मोबाइल नंबर समेत अन्य मांगी गई डिटेल दर्ज करनी होगी, आपकी शिकायत पर एक्शन लिए जाने के बारे में आपको इन्फॉर्म भी किया जाएगा.