
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के साल 2023 कैसा साबित हो रहा है, ये किसी से छिपा हुआ नहीं है. पहले महीने ही बीते 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने Adani Group को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की और अडानी का विशाल साम्राज्य हिल गया. इस रिपोर्ट का असर अभी भी उनकी कंपनी के शेयरों पर देखा जा सकता है. कभी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट (World Richest List) में दूसरे नंबर पर दस्तक देने वाले अडानी आज टॉप-20 से भी बाहर चल रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल की अवधि में उन्होंने हर हफ्ते औसतन 3,000 करोड़ रुपये गवांए हैं.
पीक लेवल से 60% घटी अडानी की संपत्ति
बुधवार को जारी M3M Hurun Global Rich List, 2023 के मुताबिक, नए साल की शुरुआत के साथ ही Adani Group में शामिल कंपनियों के शेयरों में जो सुनामी आई थी, उसके चलते Gautam Adani की नेटवर्थ में अपने उच्च स्तर से लगभग 60 फीसदी तक कम हो चुकी है. खबर लिखे जाने तक अडानी की नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 57.2 अरब डॉलर रह गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे अमीरों की लिस्ट में 21वें पायदान पर मौजूद हैं.
हिंडनबर्ग ने हिलाया अडानी साम्राज्य
Hindenburg की रिसर्च रिपोर्ट के विपरीत असर के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में बीते दो महीनों में जोरदार गिरावट आई. इस रिपोर्ट के भंवर में फंसकर पहले अडानी World's Billionaires List में चौथे नंबर से 10वें पर गिरे, फिर टॉप-20 और टॉप-35 से भी बाहर हो गए. बीते कुछ दिनों में अडानी के शेयरों में आए उछाल से पहले तक वे अमीरों की लिस्ट में 34वें पायदान पर खिसक गए थे. हालांकि, उनके स्टॉक्स ने जब रफ्तार पकड़ी तो उसके साथ ही अडानी की रैंकिंग पर भी असर पड़ा और वे 21वें पायदान तक पहुंच गए थे. नेटवर्थ में गिरावट के चलते उनसे एशिया और इंडिया के सबसे अमीर इंसान का ताज भी छिन गया और मुकेश अंबानी के सिर सज गया.

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर
हुरून की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस समय भारत के सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 82 अरब डॉलर है. पिछले 12 महीनों यानी एक साल की अवधि में जहां अडानी की नेटवर्थ 35 फीसदी घटी है, तो वहीं अंबानी की नेटवर्थ में 20 फीसदी की कमी आई है.
अडानी-अंबानी ही नहीं बल्कि जिन भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट आई है, उनमें D'Mart रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और उनके परिवार की संपत्ति 30 फीसदी घट गई है और वे टॉप 100 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
हेल्थकेयर सेक्टर के सबसे अमीर पूनावाला
M3M Hurun Global Rich List के मुताबिक, 27 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वैक्सीन किंग के तौर पर पहचाने जाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 81 वर्षीय साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया में सबसे अमीर हेल्थकेयर सेक्टर के अरबपति हैं. वहीं भारत में सबसे ज्यादा दानवीर उद्योगपति HCL Tech के 77 वर्षीय शिव नादर 26 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.

भारत है 187 अरबपतियों का घर
हुरून की इस ग्लोबल लिस्ट के मुताबिक, भारत में फिलहाल कुल 187 अरबपति हैं. लिस्ट में उन अमीरों को शामिल किया गया है जिनकी नेटवर्थ 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका और चीन ही हैं. भारत में सबसे ज्यादा अरबपति मुंबई से आते हैं. हुरून के मुताबिक, मायानगरी 66 अरबपतियों का घर है.