scorecardresearch
 

अगस्त में खरीदें SBI-Dmart समेत ये 15 स्टॉक्स, एक साल में मिलेगा जोरदार रिटर्न

Top Stock Picks: ब्रोकरेज का कहना है कि भले ही वैश्विक चुनौतियां हैं, खासकर जिस तरह टैरिफ को लेकर डर बना हुआ है. इसके बावजूद इन कंपनियां से बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा रही हैं.

Advertisement
X
फार्मास्युटिकल कंपनी Lupin में 30% तक ग्रोथ की उम्मीद है. (Photo: ITGD)
फार्मास्युटिकल कंपनी Lupin में 30% तक ग्रोथ की उम्मीद है. (Photo: ITGD)

अगर आप स्टॉक्स (Stocks) में पैसे लगाना चाहते हैं और आपके पास एक साल वक्त है तो इन 15 स्टॉक्स में दांव लगा सकते हैं. दरअसल, एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगस्त 2025 के लिए अपनी शीर्ष स्टॉक पिक्स (Top Stocks Selection) की सूची जारी की है, जिसमें 15 कंपनियों को चुना गया है, ये कंपनियां अगले 12 महीनों में यानी एक साल में 30% तक रिटर्न दे सकती हैं. 

ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स के डोमेस्टिक बिजनेस को देखते हुए ये टारगेट दिए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि भले ही वैश्विक चुनौतियां हैं, खासकर जिस तरह टैरिफ को लेकर डर बना हुआ है. इसके बावजूद इन कंपनियां से बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा रही हैं.

एक साल में 30 फीसदी तक रिटर्न संभव

Axis Securities की लिस्ट में सबसे ऊपर फार्मास्युटिकल कंपनी ल्यूपिन (Lupin) लिमिटेड है, जिसमें 30 फीसदी तक ग्रोथ की उम्मीद है. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है, जहां 29 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. बजाज फाइनेंस के शेयर में अगले एक साल के दौरान 25 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद है. 

इसके अलावा ब्रोकरेज की लिस्ट में भारती एयरटेल और APL अपोलो ट्यूब्स शामिल हैं, दोनों से 22 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है. श्रीराम फाइनेंस के 19 फीसदी, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, प्रेस्टीज एस्टेट्स, कलपतरु प्रोजेक्ट्स, किर्लोस्कर ब्रदर्स और सैंसेरा इंजीनियरिंग के शेयर में 17-18 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना है.

Advertisement

Dmart से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

घरेलू ब्रोकरेज ने मैक्स हेल्थकेयर से 16 फीसदी, HDFC बैंक से 14 फीसदी और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) और वरुण बेवरेजेस से करीब 13 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है. जुलाई में चुनौतीपूर्ण महीने के बावजूद एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि उसका शीर्ष पिक्स पोर्टफोलियो (Portfolio) बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा. यह महीने-दर-महीने 2.7 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी-50 में 2.9 फीसदी की गिरावट आई. 

ब्रोकरेज घरेलू केंद्रित क्षेत्रों जैसे वित्तीय सेवाओं, दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवा और उपभोग को प्राथमिकता देता है. इसने हाल ही में कोलगेट-पामोलिव इंडिया को हटाकर किर्लोस्कर ब्रदर्स को अपनी सूची में शामिल किया है, क्योंकि इसका विकास और मार्जिन दृष्टिकोण मजबूत है. 

एक्सिस सिक्योरिटीज ने मार्च 2026 तक निफ्टी के लिए 26,300 का लक्ष्य बनाए रखा है और उनका मानना है कि स्टॉक चयन और सेक्टर रोटेशन निकट भविष्य में बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement