scorecardresearch
 

अडानी का ये शेयर दिखा रहा है पावर, 8% की सरपट दौड़... इन राज्यों में कंपनी के बड़े प्रोजेक्ट

मंगलवार को सबसे ज्यादा अडानी पावर (Adani Power Ltd) के शेयर 8 फीसदी तक भागे, हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 5.9 फीसदी चढ़कर 506 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement
X
adani power share hike
adani power share hike

अडानी ग्रुप (Adani Group) के कुछ शेयरों के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल रहा. खासकर अडानी पावर (Adani Power Ltd) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन एनर्जी के भी शेयर भागते दिखे. 

Advertisement

सबसे ज्यादा अडानी पावर (Adani Power Ltd) के शेयर 8 फीसदी तक भागे, हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 5.9 फीसदी चढ़कर 506 रुपये पर बंद हुआ. इस बीच मंगलवार को कारोबार के दौरान भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा और सेंसेक्स 53 अंक गिरकर, जबकि निफ्टी सपाट बंद हुआ. 

अडानी पावर में जोरदार तेजी 

मंगलवार को कारोबार के दौरान अडानी पावर के शेयरों का भाव 610 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था, जबकि सुबह अडानी पावर के शेयर 563.30 रुपये पर खुला था. अडानी पावर के शेयर का ऑल टाइम हाई 895 रुपये है, जहां ये शेयर करीब 28 फीसदी नीचे है. 

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग खुलासे के बाद सबसे पहले अडानी पावर ने पलटी मारी थी, और चंद महीने में ही शेयर ने न्यू हाई बना दिया. जनवरी- 2023 में हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर खुलासे किए थे. जिसके बाद फरवरी-2023 में अडानी पावर के शेयर लुढ़क कर 132.40 रुपये पर पहुंच गया था. 

Advertisement

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमत 85 फीसदी तक ओवरवैल्यूड है. उसके बाद अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयर गिरने लगे थे, काफी दिन तक सेंटीमेंट बिगड़ा रहा था. 

अडानी पावर में तेजी के पीछे ये कारण

दरअसल अडानी पावर के शेयर में तेजी के पीछे कई कारण हैं, मई महीने में ही कंपनी को उत्तर देश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से 1500 मेगावाट का काम मिला था, कंपनी को मिर्जापुर में यह प्रोजेक्ट पूरा करना है. 

हालांकि चौथी तिमाही में अडानी पावर के नतीजों पर थोड़ा दबाव देखने को मिला था. मार्च तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 3.7 फीसदी का इजाफा हुआ था. कंपनी का नेट प्रॉफिट 2637 करोड़ रुपये रहा. वहीं, कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू 14,237 करोड़ रुपये रहा था. 

बता दें, अडानी पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर कंपनी है. यह कंपनी बिजली उत्पादन, वितरण और ट्रांसमिशन का काम करती है. अडानी पावर के बिजली प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और झारखंड में हैं. अडानी पावर की स्थापना साल 1996 में हुई थी. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Live TV

Advertisement
Advertisement