scorecardresearch
 

'फिल्मी' नाम वालों को सस्ते में हवाई सैर कराएगी वर्जिन

यदि आपका नाम किसी ऐसे फिल्मी किरदार के नाम पर है, जो काफी चर्चित है तो आप सस्ते में हवाई सैर कर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

यदि आपका नाम किसी ऐसे फिल्मी किरदार के नाम पर है, जो काफी चर्चित है तो आप सस्ते में हवाई सैर कर सकते हैं.

वर्जिन अटलांटिक ने भारतीय सिनेमा को सम्मान देने की दिशा में उन लोगों को किराए में छूट की पेशकश करने का
निर्णय किया है, जिनके नाम प्रतिष्ठित किरदारों के नाम पर हैं. कंपनी ने ऐसे 12 नामों को छांटा है.

इनमें करन, सिमरन, एंथनी, टीना, विजय, पूजा, अजरुन, प्रिया, राहुल, किरण, रोहित और सोनिया शामिल हैं.
यह स्कीम वर्जिन अटलांटिक के ‘फील लाइक ए स्टार’ अभियान का हिस्सा है.

वर्जिन अटलांटिक इंडिया के महाप्रबंधक स्टीफन किंग ने कहा कि पिछले साल हमने फिल्मी नामों वाले 1,000 से
अधिक यात्रियों को सस्ते में हवाई सैर कराई थी.

Advertisement
Advertisement