कतर और श्रीलंका ने अपने बीच हवाई सेवा बहाल करने के लिए एक आपसी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता दोनों देशों के बीच तीन दिनों की बातचीत का नतीजा है.
इस सहमति पत्र पर ‘कतर सिविल एविएशन अथॉरिटी’ के अध्यक्ष अब्दुल अजीज अल-नोएमी, श्रीलंका के बंदरगाह और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव केवीपीआर डी सिल्वा ने हस्ताक्षर किए.
समझौते के बाद एक प्रवक्ता ने बताया कि कतर और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय हवाई सेवा का यह समझौता दोहा में 10 अगस्त को संपन्न हुआ. यह सम्मेलन कतर के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दफ्तर में आयोजित किया गया था.
इस सहमति पत्र में ऐसा प्रावधान है कि कतर एयरवेज श्रीलंका के लिए अपने विमानों की उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेगा.