scorecardresearch
 

इस कंपनी में नौकरी पाने के लिए रेज्यूमे नहीं, लिखना पड़ता है लव लेटर

कंपनी के सीईओ कहते हैं, ''हम लव लेटर लिखने के लिए इसलिए बोलते हैं. क्योंकि हम उम्मीदवार के विचार जानना चाहते हैं. वह किस तरह सोचते हैं और वे किस तरह की विचारधारा के हैं, ये हमें उनके लिखे लव लेटर से पता चलता है.

Advertisement
X
Acquity शेड्यूलिंग के सीईओ
10
Acquity शेड्यूलिंग के सीईओ

अक्सर जब भी आप किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए पहुंचते हैं, तो आप से रेज्यूमे मांगा जाता है. इसके आधार पर ही आपकी योग्यता परखी जाती है, लेकिन एक ऐसी कंपनी है, जो रेज्यूमे नहीं बल्क‍ि आप से लव लेटर मांगती है.

अमेरिका की 'एक्विटी शेड्यूलिंग' नाम की कंपनी ये अनोखा इंटरव्यू लेती है. सीएनबीसी से बात करते हुए कंपनी के सीईओ गेविन जुचलिंस्की ने बताया, ''ऑनलाइन शेड्यूलिंग कंपनी की भर्ती प्रक्रिया बहुत अनोखी है. जब भी हम अखबार में नौकरी के लिए विज्ञापन देते हैं, तो वह किसी को डेट पर बुलाने जैसे होता है.'' उनके मुताबिक नौकरी एक तरह से डेटिंग करना ही है.

जैसे ही आप कंपनी में नौकरी के‍ लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको सबसे पहला काम लव लेटर लिखने का करना होता है. जुचलिंस्की बताते हैं कि वह लगभग सभी उम्मीदवारों के लिखे लव लेटर पढ़ते हैं और उसके आधार पर तय करते हैं कि उन्हें अगले राउंड में बुलाया जाए या नहीं.

Advertisement

कंपनी के सीईओ कहते हैं, ''हम लव लेटर लिखने के लिए इसलिए बोलते हैं. क्योंकि हम उम्मीदवार के विचार जानना चाहते हैं. वह किस तरह सोचते हैं और वे किस तरह की विचारधारा के हैं, ये हमें उनके लिखे लव लेटर से पता चलता है.

जुचलिंस्की बताते हैं कि वे रेज्यूमे भी मांगते हैं, लेकिन वो नौकरी हासिल करने के आख‍िरी स्टेज पर मांगा जाता है. कंपनी के सभी कर्मचारियों को सिर्फ 6 घंटे काम करना पड़ता है. उन्हें यह भी आजादी है कि वे घर से काम करें.

 

Advertisement
Advertisement