बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने चार सप्ताह में पहली साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 200 अंक की बढत के साथ 27,316.17 अंक पर पहुंच गया. अभी तक मानसून सामान्य से बेहतर रहा है जिससे वाहन व बैंकिंग शेयर मांग में रहे. इसके अलावा रुपया भी 18 पैसे मजबूत हुआ जिससे सेंसेक्स की बढ़त में मदद मिली.
जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के आधारभूत अनुसंधान के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, भारत में मानसून, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति व न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उम्मीद से बेहतर रहा है. इस बीच, बारिश के बावजूद बंबई शेयर बाजार व नेशनल स्टाक एक्सचेंज दोनों में सामान्य कारोबार हुआ.
बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 100 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद बिकवाली से 27,404.60 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,200 अंक के आंकड़े को पार कर 50.35 अंक या 0.62 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,224.95 अंक पर पहुंच गया.
इस सप्ताह सैंसेक्स में कुल मिला कर 890.83 अंक व नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 242.05 अंक की बढ़त दर्ज हुई. विशेषज्ञों ने आज की बढ़त के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के शांति के रुख को भी दिया.
हांगकांग व जापान के बाजारों में क्रमश: 0.25 व 0.92 प्रतिशत की बढ़त रही. हालांकि, चीन के बाजार में आज छह प्रतिशत के करीब गिरावट आई और सप्ताह के दौरान चीन के बाजार में कुल गिरावट 13 प्रतिशत रही.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ में रहे. मिडकैप व स्मालकैप में क्रमश: 0.58 और 0.28 प्रतिशत की बढ़त रही.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त रही और यह 1,000 रुपये के पार निकलने के बाद अंत में 996.50 रुपये पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में एचडीएफसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकार्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, वेदांता, आईटीसी, विप्रो, एसबीआई, बजाज आटो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील व हिंडाल्को में लाभ रहा.
विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाए, तो तेल एवं गैस खंड का सूचकांक सबसे अधिक 1.11 प्रतिशत चढ़ा. बैंक इंडेक्स में 0.86 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.75 प्रतिशत, पीएसयू में 0.72 प्रतिशत व वाहन में 0.60 प्रतिशत की बढ़त रही. विदेशी निवेशकों ने कल 784.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू निवेशकों ने 1,110.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.