भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार के कारोबार में धीमी शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में बाजार में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 19 अंकों या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 25,838 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 0.70 अंकों या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 7,848 पर कारोबार कर रहे हैं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.73 अंकों की गिरावट के साथ 25,785.61 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,837.00 पर खुला.
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 49.15 अंकों की गिरावट के साथ 25,819 पर और निफ्टी 7.30 अंकों की गिरावट के साथ 7,849.25 पर बंद हुए.