scorecardresearch
 

BT MindRush: कॉरपोरेट जगत में श्रेष्ठ प्रदर्शन वालों को नितिन गडकरी ने दिए बेस्ट CEO अवॉर्ड

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित सालाना समारोह BT माइंडरश 2019  में कॉरपोरेट जगत में श्रेष्ठता दिखाने वालों को बेस्ट सीईओ अवॉर्ड्स दिए. इस अवसर पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी भी मौजूद थे.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए बिजनेस टुडे बेस्ट CEO अवॉर्ड
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए बिजनेस टुडे बेस्ट CEO अवॉर्ड

बिजनेस टुडे के सालाना समारोह माइंडरश 2019 में कॉरपोरेट जगत में श्रेष्ठता दिखाने के लिए बेस्ट सीईओ अवॉर्ड्स 2019 की घोषणा की गई. इंडिया टुडे समूह के इस सालाना आयोजन में कारोबार जगत के तमाम दिग्गज अपने सहयोगियों के साथ, तमाम प्रतिद्वंद्वी कारोबारी समूह, कॉरपोरेट जगत के प्रख्यात चेहरे मौजूद थे. यह कार्यक्रम गुरुवार को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित किया गया.

इंडस्ट्री जगत के सबसे प्रतिष्ठत अवॉर्ड्स में से एक बीटी बेस्ट सीईओ अवॉर्ड्स कई पैमाने पर खरे उतरने वालों को दिए जाते हैं- जैसे कंपनी की आय और मुनाफे में बढ़त, इनोवेशन और आमूल बदलाव, असरकारी रणनीति और देश की तरक्की में योगदान.

इस अवसर पर कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों को उनकी दृष्ट‍ि, नेतृत्व और क्षमताओं के लिए बधाई देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'टेक्नोलॉजी और संसाधन के मुकाबले टीम ज्यादा महत्वपूर्ण है. किसी सक्षम सीईओ के पास भी यदि बढ़िया टीम नहीं है तो उसे मुश्किल हो सकता है.' बिजनेस में इनोवेशन और नए आयामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कारोबार उद्योग जगत के लोगों को आमंत्रित करता हूं कि वे जलमार्ग, वैकल्पिक ईंधन जैसे नए अवसरों का दोहन करें.'

Advertisement

इस साल बिजनेस टुडे बेस्ट CEO अवॉर्ड के तहत कुल 13 श्रेणियों में कॉरपोरेट जगत के सीईओ का मूल्यांकन किया गया.

ये है अवॉर्ड पाने वाले CEO की पूरी लिस्ट...

1. ऑटो एवं ऑटो एंसिलरीज सेक्टर- अशोक लीलैंड के विनोद के. दसारी

2. सीमेंट सेक्टर- श्री सीमेंट के एच. एम. बांगुर

3. एफएमसीजी सेक्टर- ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के वरुण बेरी

4. फाइनेंशियल सर्विसेज- बजाज फाइनेंस के राजीव जैन

5. आईटी और आईटीईएस- टेक महिंद्रा के सी.पी. गुरनानी

6. मेटल्स कैटेगिरी- जेएसडब्लू के सज्जन जिंदल

7. फार्मा एवं हेल्थकेयर- नैट्को फॉर्मा के वीसी नन्नापनेनी

8. पीएसयू (Ex-BFSI) कैटेगिरी- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के आईएस झा

9. छोटे आकार की कंपनियां- अवंती फीड्स के अल्लुरी इंद्र कुमार

10. मध्यम आकार की कंपनियां-  टाइटन कंपनी के भास्कर भट

11. बड़े आकार की कंपनियां- मारुति सुजूकी इंडिया के केनिची आयुकावा

12.चैम्पियन ऑफ चैम्प‍ियन्स और सुपर लार्ज कंपनियां- रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी

13. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-  कारोबार एवं परोपकार में उल्लेखनीय योगदान के लिए विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को

बिजनेस टुडे माइंड रश 2019 के अपने स्वागत भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बदलाव को स्वीकार न पाने वाले संगठन केस स्टडीज के कूड़ेदान में चले जाते हैं.  बिजनेस टुडे माइंडरश कार्यक्रम इंडिया टुडे ग्रुप का बिजनेस पर आधारित सलाना आयोजन है. यह समिट अंतरराष्ट्रीय स्तर के लीडर्स और भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों को प्रबंधन की सोच और व्यवसायिक रणनीतियों को तैयार करने के लिए विचारों के आदान-प्रदान करने का मंच देता है. इस कार्यक्रम का आयोजन 14 फरवरी, गुरुवार को किया गया.

Advertisement

यहां देखें इस समारोह का वीडियो...

Advertisement
Advertisement