वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार 28 फरवरी 2015 को संसद में आम बजट पेश किया. बजट में सर्विस टैक्स बढ़ाकर वित्त मंत्री ने आम आदमी की मुसीबतें बढ़ाई है. इनमें आम आदमी के जीवन का हिस्सा बन चुके मोबाइल फोन का महंगा होना सबसे प्रमुख है. मोबाइल बिल भी महंगा होने वाला है.
सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी से एक साथ कई चीजें महंगी हो जाएगी. महंगे हुए सामानों की फेहरिस्त में लैपटॉप और कंप्यूटर भी हैं.
बीमार पड़ेगी भारी! अब बीमारी जेब पर ज्यादा बोझ डालने वाली साबित होगी. दवाइयां महंगी हो जाएंगी.
अगर भविष्य को ध्यान में रखकर आप इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं, तो अब इसके लिए भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
अगर आप वीकएंड में परिवार और दोस्तों के साथ रेस्त्रां में खाना खाने जाते हैं, तो अब ज्यादा कैश ले जाइएगा, बेहतर रहेगा.
दवाइयां महंगी होने वाली हैं. ऐसे में अगर आप स्वस्थ रहने के लिए जिम जाने की सोच रहे हैं, तो यहां पसीने के साथ ही पैसे भी बहाने होंगे.
मनोरंजन के नाम पर भी खर्च का भार बढ़ गया है. केबल टीवी और वाई-फाई महंगा होने वाला है.
अगर आप एक अप्रैल के बाद छुट्टियां प्लान कर रहे हैं, तो थोड़ा संभल जाइए, क्योंकि होटल का खर्च बढ़ने वाला है.
पान मसाला, गुटखा और सिगरेट के दाम भी बढ़ने वाले हैं.
अब सजने-संवरने के लिए महिलाओं को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. ब्यूटी पार्लर का बिल बढ़ने वाला है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे का किराया नहीं बढ़ाया. लेकिन हवाई यात्रा करने वालों के ऐसे नसीब कहां... ताजा बजट लागू होने के बाद हवाई किराया बढ़ने वाला है.
अब छुट्टियां प्लान करने से पहले विचार लें. ट्रैवलिंग पर खर्च बढ़ने वाला है. इसके अलावा घर लेना और ड्राई-क्लिनिंग का खर्च भी बढ़ने वाला है.