वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. पारंपरिक लेदर सूटकेस में जेटली बजट पेश करने संसद पहुंचे. देखें जेटली के बिग डे पर उनकी झलकियां.
अरुण जेटली से उम्मीद थी कि टैक्स में रियायत के लिए वो कोई कदम उठाएंगे लेकिन मिडिल क्लास इस बजट से उदास ही नजर आ रहा है.
जेटली, मोदी सरकार के सबसे अनुभवी मंत्रियों में से एक हैं.
जेटली अपने परंपरागत ड्रेस कोड में नजर आए.