scorecardresearch
 

Zomato का जलवा... मुनाफा 2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ पहुंचा, शेयरों में 16% की तेजी

जोमैटो ने वित्त वर्ष 2025 के जून तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसके तहत कंपनी को रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा हुआ है. कंपनी ने एक्सचेंज में बताया कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उनका मुनाफा 12550% तक बढ़ा है.

Advertisement
X
Zomato Share
Zomato Share

बात ठीक एक साल पहले की है, जब पहली बार फूड डिलिवरी के कारोबार से जुड़ी कंपनी ZOMATO घाटे से उबरकर मुनाफे में आई थी. कंपनी को मुनाफा सिर्फ 2 करोड़ रुपये का हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्‍स वायरल होने लगे थे. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल को कुछ यूजर्स ने तो यह तक सलाह दे दी थी कि इतने तो मेरे से ले लिए होते. हालांकि आज कंपनी की किस्‍मत पलट चुकी है और जोमैटो ने रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा दर्ज किया है. 

जोमैटो ने वित्त वर्ष 2025 के जून तिमाही नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए, जिसके तहत कंपनी को रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा हुआ है. कंपनी ने एक्सचेंज में बताया कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उनका मुनाफा 12550% तक बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 2416 करोड़ रुपये से बढ़कर 4206 करोड़ रुपये सालाना हो गई है. 

जोमैटो के शेयरों में तूफानी तेजी 
इस बीच, जोमैटो के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा होने के कारण Zomato के शेयर शुक्रवार को मार्केट में गिरावट के बीच भी 16.51 प्रतिशत चढ़कर 266 रुपये के पार पहुंच गया. पिछले एक साल में इसने 212 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

कंपनी का EBITDA कितना? 
कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर शानदार मुनाफा हुआ है. कंपनी का EBITDA पिछले साल की इस तिमाही में 48 करोड़ के घाटे के मुकाबले 177 करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी की फूड डिलिवरी कमाई 186 करोड़ से बढ़कर 321 करोड़ रुपये हुई है. कॉमर्स की कमाई तिमाही दर तिमाही के आधार पर 105 करोड़ घाटे के मुकाबले 43 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement

इतना रहा जोमैटो का रेवेन्‍यू 
सालाना आधार पर जोमैटो का रेवेन्‍यू करीब 74% बढ़ा है और 4,206 रुपये हो चुका है, जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,416 करोड़ रुपये था. जोमैटो ग्रॉस ऑर्डर वैल्‍यू 53 प्रतिशत बढ़कर 15,455 करोड़ रुपये हो चुका है. Blinkit के EBITDA निगेटिव में 3 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल में 113 स्‍टोर जोड़े हैं. 

कल शेयरों पर होगा असर 
रिजल्‍ट के दिन जोमैटो का शेयर 3.68% चढ़कर 237.90 रुपये पर बंद हुआ. छह महीने के दौरान इस शेयर में 69.26% की ग्रोथ आई है. जबकि एक साल में इसने 180.71% का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में 91.08% की उछाल आई है. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement