scorecardresearch
 

बजट के दिन दो IPO हुए लॉन्च, शानदार GMP... होगी मोटी कमाई?

VVIP इंफ्राटेक लिमिटेड आईपीओ का मंगलवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 रुपये है. इस आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 93 रुपये है.

Advertisement
X
IPO file Photo
IPO file Photo

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में मंगलवार को देश का बजट पेश किया. ये नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. इस बीच बजट के दिन दो कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं. वी एल इंफ्राप्रोजेक्टस और वीवीआईपी इंफ्राटेक लिमिटेड के आईपीओ रिटेल निवेशकों के खुल गए. 

वी एल इंफ्रा प्रोजेक्टस (V.L.Infraprojects Limited)
मायधिली रेड्डी द्वारा साल  2013-14 में बनाई गई, वी.एल.इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड जिसे पहले वी.एल.के नाम से जाना जाता था. इस कंपनी का आइपीओ (IPO) खुल गया है. जो इन्वेस्टर्स के लिए 25 जुलाई तक खुला रहेगा और कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 26 जुलाई को होगा.

वी.एल.इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड इस दौरान 44.10 लाख शेयर बाजार में जारी करेगी. इन शेयरों का प्राइस बैंड कंपनी ने 39 रुपये से 42 रुपये प्रति शेयर रखा है. बता दें, एंकर निवेशकों के लिए कंपनी का आईपीओ सोमवार 22 जुलाई को ही खुल गया था, जिससे कंपनी की झोली में 5.24 करोड़ रुपये आया है. इन्वेस्टर्स को मिनिमम 1,26,000 निवेश करना होगा, क्योंकि कंपनी ने अपना लॉट साइज 3000 हजार शेयरों का रखा है.

वीवीआईपी (VVIP Infratech Limited)

दूसरी कंपनी वीवीआईपी इंफ्राटेक है, यह कंपनी सीवर उपचार संयंत्रों, जल सुविधाओं, सड़कों और विद्युतीकरण जैसी बुनियादी क्षेत्रों में काम करती हैं. यह आईपीओ भी निवेशकों के लिए 25 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी ने आइपीओ (IPO) के लिए अपना प्राइस बैंड 91 रुपये से 93 रुपये रखा है. निवेशकों के 1,11,600 रुपये कम से कम दांव पर लगाना होगा क्योंकि कंपनी ने 1200 हजार शेयरों का लॉट बनाया है.

Advertisement

बता दें, ये दोनों SME आईपीओ हैं. VVIP इंफ्राटेक लिमिटेड आईपीओ का मंगलवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 रुपये है. इस आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 93 रुपये है. वहीं V.L.Infraprojects Limited का GMP शानदार 55 रुपये है, जबकि इस आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 42 रुपये है. GMP के हिसाब से V.L.Infraprojects के आईपीओ से बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा रही है.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement