scorecardresearch
 

तेज शुरुआत के बाद अचानक फिसला बाजार, निवेशक आज भी कन्फ्यूज, लेकिन ये शेयर मचा रहे गदर

Stock Market: शेयर बाजार में बीते कारोबारी दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था और दोनों इंडेक्स रेड जोन में क्लोज हुए थे. वहीं मंगलवार को Sensex-Nifty बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए.

Advertisement
X
शेयर बाजार में ग्रीन जोन में की कारोबार की शुरुआत
शेयर बाजार में ग्रीन जोन में की कारोबार की शुरुआत

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ ग्रीन जोन में हुई और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी ने पॉजिटिव शुरुआत की. लेकिन खुलने के बाद एक बार फिर दोनों इंडेक्स बीते कारोबारी दिन की तरह कन्फ्यूज करते नजर आए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 82,116 के लेवल पर खुला, तो नहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) ने भी अपने पिछले बंद की तुलना में करीब 50 अंक की उछाल के साथ ओपनिंग की. वहीं 15 मिनट के कारोबार के बाद दोनों रेड जोन में आ गए. शुरुआती कारोबार के दौरान Tata Steel और Infosys जैसे शेयर रफ्तार पकड़ते दिखे, तो मिडकैप और स्मॉलकैप में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली. वहीं कुछ स्मॉलकैप शेयर तो खुलने के साथ ही 20 फीसदी की छलांग लगा गए. 

सेंसेक्स-निफ्टी की तेज शुरुआत
शेयर मार्केट (Share Market) मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 82,059.42 की तुलना में तेजी लेकर 82,116.17 के स्तर पर खुला और कुछ देर में ही ये उछलकर 82,250.42 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया. सेंसेक्स की ही तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी हरे निशान पर ओपनिंग की और अपने पिछले बंद 24,945.45 की तुलना में चढ़कर 24,996.20 पर खुला फिर तेजी पकड़ते हुए एक बार फिर 25 हजार का आंकड़ा पार कर गया और 25,010.35 पर कारोबार करता दिखा. लेकिन ये तेजी महज 15 मिनट तक जारी रहे और दोनों इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ रेड जोन में पहुंच गए.

कल बाजार ने किया था कन्फ्यूज
इससे पहले बीते कारोबारी दिन शुरुआत से ही शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स की चाल बदली-बदली नजर आई थी और शेयर बाजार के निवेशक दिनभर कन्फ्यूज रहे थे. हालांकि, बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में गिरावट बढ़ी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 271 अंक फिसलकर 82,059 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 74 अंकों की गिरावट लेकर 24,945 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

Advertisement

खुलते ही ये 10 शेयर भागे 
मार्केट में हालांकि, शुरुआती तेजी कारोबार आगे बढ़ने के साथ धीमी पड़ती दिखी, लेकिन इस बीच भी कुछ शेयर जोरदार रफ्तार के साथ भागे. इनमें लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Tata Steel Share (2.30%), Infosys Share (1.50%), TCS Share (1.10%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, तो वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल Gujrat Gas Ltd Share (5.43%), Tornt Power Share (3%), Gillette Share (2.80%), Coforge Share (2.51%), Nykaa Share (2.10%), Mphasis Share (2.05%) और SAIL Share (1.60%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे. 

20 फीसदी तक उछले ये स्टॉक्स
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्मॉलकैप कैटेगरी के कुछ शेयरों ने निवेशकों को ओपनिंग के साथ ही खुश किया और तूफानी तेजी के साथ भागे. इनमें शामिल Honda Power Share और HLEGLAS Share तो खुलने के साथ ही 20 फीसदी तक उछल गए. इसके अलावा EcosMobility, Pfizer और Syncomf Share 10 फीसदी से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहे थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement