scorecardresearch
 

सुस्ती के साथ खुला शेयर बाजार... Sensex-Nifty फिसले, इन शेयरों में सबसे तेज गिरावट

Stock Market बीते सप्ताह फायदे में रहा था और लेकिन सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई. BSE Sensex 68 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ, तो वहीं NSE Nifty ने 18 अंक फिसलकर कारोबार शुरू किया.

Advertisement
X
इंडियन इकोनॉमी को लेकर आई पॉजिटिव खबरों का बाजार पर दिख सकता है असर (सोर्स-एआई)
इंडियन इकोनॉमी को लेकर आई पॉजिटिव खबरों का बाजार पर दिख सकता है असर (सोर्स-एआई)

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) ने सप्ताह के पहले कारोबार दिन सुस्त शुरुआत की, लेकिन कुछ देर बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी रेड के ग्रीन जोन में पहुंच गए. बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ था, एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex सेंसेक्स 2.47 फीसदी की बढ़त में रहा था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty में भी 2.26 फीसदी की तेजी आई थी. हालांकि, सोमवार को सेंसेक्स 68 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ, तो निफ्टी भी 18 अंक टूटकर खुला. लेकिन बाजार की चाल आज भी बदली-बदली नजर आ रही है. ये कभी रेड, तो अचानक ग्रीन जोन में कारोबार करता दिख रहा है.

मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार
साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर का पहला कारोबारी सप्ताह बाजार के लिए शानदार साबित हुआ था और लेकिन दूसरे हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने सुस्त शुरुआत की. बीते शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स 81,709.12 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी-50 भी 24,677.80 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं सोमवार को BSE Sensex 81,602.58 के लेवल पर ओपन हुआ. वहीं निफ्टी ने भी 24,633 के लेवल पर कारोबार शुरु किया. हालांकि, कुछ ही मिनटों में दोनों इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे और अगले ही पल फिर से लाल निशान पर आ गए. 

इस बीच शेयर बाजार में सोमवार को कुछ खबरों का असर पड़ने की उम्मीद जाहिर की जा रही थी, जो इंडियन इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव हैं, लेकिन बाजार पर इनका कुछ खास असर दिखता नजर नहीं आया. इन खबरों पर नजर डालें, तो...

Advertisement

पहला- विदेशी निवेशकों की वापसी
विदेशी निवेशकों की वापसी से बाजार में तेजी के संकेत मिल रही है. बीते दो महीनों में FII ने जमकर बिकवाली की थी और इसका साफ असर शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला था, लेकिन अब दिसंबर के पहले ही हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 24,454 करोड़ रुपये के नेट इन्वेस्टमेंट किया है और उनकी इस मजबूत खरीददारी का असर बाजार पर भी दिखाई दे सकता है. 

दूसरा- फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
इंडियन इकोनॉमी के लिए अगली गुडड न्यूज विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़ी हुई आई है. दरअसल, इसमें लगातार 8 सप्ताह से जारी गिरावट का सिलसिला था गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए डेटा पर नजर डालें, तो 29 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (India's Forex Reserve) 1.5 अरब डॉलर बढ़ गया और ये 658 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया. 

तीसरा- एफडीआई निवेश 1 ट्रिलियन के पार
तीसरी गुड न्यूज के बारे में बात करें, जिसका असर शेयर बाजार में पॉजिटिव दिखाई दे सकता है, वो ये है कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का आंकड़ा अब 1 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है. पीटीआई के मुताबिक, अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 तक FDI का आंकड़ा 1033.40 अरब डॉलर हो गया है, जो संकेत दे रहा है कि विदेशी निवेशकों के लिए भारत पसंदीदा ठिकाना बना हुआ है. 

Advertisement

HUL से Nestle तक के शेयर टूटे
शुरुआती कारोबार में बाजार के 1969 शेयरों ने तेजी के साथ कारोबार स्टार्ट किया था, तो वहीं 802 शेयर लाल निशान पर ओपन हुए थे. खबर लिखे जाने तक BSE लार्जकैप में शामिल 30 में से 20 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. इनमें HUL Share सबसे ज्यादा 3.85% फिसलकर 2388 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Nestle India Share (1.74%), Asian Paints Share (1.03%) की गिरावट में था.  मिडकैप में StarHealth Share 2%, Biocon Share 1.71%, Crisil Share 1.43%, Ajana Pharma Share 1.40%, UNO Minda Share 1.28% Dalmia Bharat Share 1.23% गिरकर कारोबार कर रहे थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement