सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में कोहराम मच गया. जबरदस्त बिकवाली के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 900 अंक तक टूट गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Nifty) का भी बुरा हाल है और इसमें 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है और ये 17,400 के नीचे कारोबार कर रहा है.
कारोबार शुरू होते ही टूटे इंडेक्स
शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत लाल निशान पर हुई और बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स धराशायी हो गए. सुबह 9.53 बजे के करीब बीएसई का सेंसेक्स 903.95 (-1.51%) अंक फिसलकर 58,907.18 के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं एनएसई का निफ्टी भी 259.75 (-1.48%) अंकों की गिरावट के साथ 17,329.85 के लेवल पर लुढ़क गया था.
खबर लिखे जाने तक सुबह 10.07 बजे तक सेंसेक्स 764.78 अंक या 1.28% टूटकर 59,041.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स 212.50 अंक या 1.21% फिसलकर 17,377.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
Adani के इस शेयर में गिरावट
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 541.81 अंक गिरकर 59,906.28 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 164.80 अंक गिरकर 17,589.60 पर बंद हुआ था. गिरते बाजार के बीच भी अडानी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
हालांकि, Adani Enterprises के शेयरों में 3.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और ये 1,880.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं HDFC Bank Limited के शेयर 2.19 फीसदी फिसलकर 1,595.00 रुपये पर और Mahindra And Mahindra Ltd के शेयर 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1,232.00 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं.
655 अंक टूटकर खुला था सेंसेक्स
इससे पहले सुबह 9.15 बजे पर शेयर बाजार की जब शुरुआत हुई, तो सेंसेक्स 655.09 अंक या 1.10% गिरकर 59,151.19 पर खुला था. दूसरी ओर निफ्टी ने 179.60 अंक या 1.02% टूटकर 17,410 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था. मार्केट खुलने के साथ ही लगभग 560 शेयरों में तेजी, 1319 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी, जबकि 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. बीएसई के 30 शेयरों में से भारतीय एयरटेल और टाटा मोटर्स को छोड़कर सभी 28 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया था.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में Adani Enterprises, Hindalco Industries, Adani Ports, Bajaj Finserv और Bajaj Finance रहे. वहीं Tata Motors, Britannia, Industries, Bharti Airtel और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर शेयरों में थे.
Nifty Bank में 2% की गिरावट
शेयर बाजार में कारोबार आगे बढ़ने के साथ गिरावट भी बढ़ती जा रही है. इस बीच निफ्टी बैंक (Bank Nifty) 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव से मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरा है. निफ्टी IT शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है.