scorecardresearch
 

Stock Market Crash: 5 कारण... आज खूब टूटा शेयर बाजार, 6 घंटे में 6 लाख करोड़ साफ! बिखर गए ये स्‍टॉक

बाजार में बड़ी गिरावट के साथ ही BSE मार्केट कैप में कमी देखने को मिली. बीएसई मार्केट कैप कल की तुलना में 6.08 लाख करोड़ रुपये घटकर 442 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी निवेशकों के वैल्‍यूवेशन में 6 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.

Advertisement
X
Stock Market Crash
Stock Market Crash

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिला. दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 1400 अंक टूट चुका था, जबकि निफ्टी में 450 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आई थी. लेकिन मार्केट बंद होने तक Sensex 941 अंक टूटकर 78,782.24 पर था. वहीं निफ्टी (Nifty50) 309 अंक गिरकर 23,995.35 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में भी 450 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आई. 

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 6 शेयर तेजी पर थे, बाकी के 24 शेयरों में गिरावट हावी रही. एबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HCL, Tech Mahindra और इंफोसिस के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी रही. वहीं Reliance Industries, Adani Port, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट रही. 

निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान 
बाजार में बड़ी गिरावट के साथ ही BSE मार्केट कैप में कमी देखने को मिली. बीएसई मार्केट कैप कल की तुलना में 6.08 लाख करोड़ रुपये घटकर 442 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी निवेशकों के वैल्‍यूवेशन में 6 घंटे के मार्केट के दौरान 6 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. 

आज क्‍यों गिरा शेयर बाजार

  1. 5 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने वाला है. इस बीच कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्‍कर को लेकर निवेशक आर्थिक प्रभावों को लेकर चिंत‍ित हैं. जिस कारण मार्केट में बिकावली देखी जा रही है. 
  2. 7 नवंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक है. ऐसे में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक भी भारतीय बाजार में आशंकाओं को बढ़ा रही है. 
  3. ओपेक+ द्वारा रविवार को यह घोषणा किए जाने के बाद कि वह कमजोर मांग और समूह के बाहर बढ़ती आपूर्ति के कारण दिसंबर में उत्पादन में वृद्धि की योजना को एक महीने के लिए टाल देगा. इससे तेल के दाम में उछाल देखा जा रहा है, जिस कारण RIL जैसे शेयर तेजी से गिरे हैं. 
  4. दूसरी तिमाही में कई कंपनियों के नतीजे खराब आए हैं, जिसने निवेशकों के मूड को बिगाड़ा है. ऐसे में बिकवाली देखी जा रही है. 
  5. हैवीवेट शेयरों जैसे रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एचडीएफसी, इंफोसिस, सन फार्मा, भारतीय एयरटेल और ICICI Bank शेयरों में तेज गिरावट ने बाजार का मूड बदल दिया. 


ये 10 शेयर सबसे ज्‍यादा टूटे 

Advertisement
  • PRUDENT के शेयर आज 17 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 2959 रुपये पर आ गए.
  • पॉली मेडिक्योर के शेयर 9 फीसदी गिरकर 2876.70 रुपये पर थे. 
  • Hardwyn India Ltd के शेयर भी करीब 9 फीसदी टूटा और ये 36.84 रुपये पर था. 
  • आरवीएनएल के शेयर 5 प्रतिशत, न्‍यू इंडिया इंश्‍योरें के भी शेयर 5 फीसदी टूट गए. 
  • वहीं अडानी पोर्ट 3.27 फीसदी टूटकर 1349 रुपये पर बंद हुआ. 
  • रिलायंस इंडस्‍ट्रीज 2.77 प्रतिशत गिरकर 1302 रुपये पर बंद हुआ. 
  • सन फार्मा 2.68 फीसदी, एनटीपीसी 2.59 फीसदी और Tata Motors के शेयर 2.36 फीसदी टूट गए. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement