scorecardresearch
 

Rahul Gandhi Portfolio Stock: राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में भी ये तगड़ा स्टॉक, आज अचानक 12% तक चढ़ा शेयर...

मुनाफावसूली के चलते इस कंपनी के शेयर भाव में थोड़ी नरमी आई, लेकिन यह काफी मजबूत स्थिति में है. फिलहाल BSE पर यह 3.35% के उछाल के साथ 1,402.85 रुपये के भाव आ चुका है. इंट्रा-डे में यह 12.81 फीसदी उछलकर 1530.80 रुपये के लेवल तक पहुंचा था.

Advertisement
X
Rahul Gandhi Stock
Rahul Gandhi Stock

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के पोर्टफोलियो (Rahul Gandhi Portfolio) में कई स्‍टॉक हैं, जिसने राहुल गांधी के पोर्टफोलियो को तगड़े मुनाफे में रखा है. इसमें से एक केमिकल, फार्मा, फूड और एनर्जी इंडस्ट्री को सर्विस प्रोवाइडर GMM Pfaudler का स्‍टॉक भी शामिल है. आज यानी 28 अगस्‍त को इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. ब्‍लॉक डील के कारण इस शेयर में बड़ी तेजी आई. इंट्रा-डे के दौरान GMM Pfaudler के शेयर 12 फीसदी तक चढ़ गए. 

मुनाफावसूली के चलते इस कंपनी के शेयर भाव में थोड़ी नरमी आई, कारोबार के अंत में GMM Pfaudler के शेयर BSE पर यह 3.35% के उछाल के साथ 1,402.85 रुपये पर बंद हुआ. जबकि इंट्रा-डे के दौरान शेयर 12.81 फीसदी उछलकर 1530.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था. पिछले 6 महीने के दौरान इस स्‍टॉक में सिर्फ 5.29 फीसदी की तेजी आई है. वहीं एक महीने में इसने 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न पेश किया है. 

आज 28 अगस्त को GMM के 557.3 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्लॉक डील हुई. इसके तहत करीब 41.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जो कंपनी की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह ब्लॉक डील 1352 रुपये के भाव के प्राइस पर हुआ. हालांकि अभी तक सामने नहीं आया है कि यह ब्लॉक डील किनके-किनके बीच हुआ. 

Advertisement
Rahul Gandhi Stocks Portfolio
Rahul Gandhi Stocks Portfolio

एक साल में इतना गिरा स्‍टॉक 
जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में 11 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. एक जनवरी को यह शेयर 1592 रुपये पर था, जो अब 11 प्रतिशत से ज्‍यादा टूटकर 1,402.85 रुपये पर आ चुका है. वहीं एक साल पहले यह स्‍टॉक 1548 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसमें अभी तक 9.40 फीसदी की कमी आई है. पिछले पांच साल के दौरान इस शेयर में 185.45% की तेजी आई है. 

राहुल गांधी के पास इसके कितने शेयर? 
राहुल गांधी के पोर्टफोलियो के मुताबिक, इस कंपनी के राहुल गांधी के पास 1121 शेयर हैं. राहुल गांधी के पोर्टफोलियो का खुलासा लोकसभा में दाखिल किए गए हलफनामे से हुआ है. इस कंपनी के जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इसमें म्यूचुअल फंड्स की 10.44 फीसदी और विदेशी निवेशकों की 22.20 फीसदी हिस्सेदारी है. 

कभी 234 रुपये पर था भाव 
GMM Pfaudler के शेयर 9 मार्च 2018 को 234 रुपये के भाव पर थे. इस अवधि में इसने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर में पिछले कुछ सालों में खूब तेजी दिखाई और अधिकतम 2000 रुपये के लेवल को पार किया है. हालांकि इसके बाद इस स्‍टॉक में गिरावट आई और यह 1400 रुपये के भाव पर आ चुका है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,897.95 रुपये है और इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 1,143.10 रुपये है.

Advertisement


(नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement