scorecardresearch
 

Polycab का इतिहास, 2019 में IPO... 5 साल में 11 गुना पैसा, अब क्या होगा?

Polycab share: दिसंबर-2023 के दौरान इसके शेयर ऑल टाइम हाई 5,733 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. अगर साल 2024 को छोड़ दें तो पॉलीकैब के शेयर (Polycab India Share) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 

Advertisement
X
पॉलीकैब इंडिया का स्‍टॉक टारगेट
पॉलीकैब इंडिया का स्‍टॉक टारगेट

इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट की छापेमारी के बाद गुरुवार को पॉलीकैब इंडिया के शेयर (Polycab India Share) 22 फीसदी तक गिर गए. हालांकि यह 20.50 फीसदी तक गिरकर 3,904.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. एक महीने के दौरान Polycab India के शेयर 30 फीसदी तक गिरे हैं. वहीं पिछले 10 दिनों के दौरान यह शेयर 28 फीसदी तक डाउन हुआ है. पॉलीकैब के 52वीक का हाई लेवल 5,733 रुपये प्रति शेयर है. अब एक्‍सपर्ट्स ने इसपर अपनी सलाह दी है. 

क्‍यों इतनी तेजी से गिरे पॉलीकैब के शेयर? 
केबल और तार निर्माता कंपनी के 50 ठिकानों पर इनकम टैक्‍स विभाग ने छापेमारी (Income Tax Raid) की थी, जिसमें बड़ी टैक्‍स चोरी (Tax Chori) की खबर है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 1000 करोड़ रुपये के कैश सेल का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. साथ ही कि कई तरह के दस्‍तावेज भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने कच्‍चे माल की खरीद की भी जानकारी नहीं दी है. साथ ही ठेकेदारी, खरीद और परिवहन खर्च के दौरान 100 करोड़ रुपये का हिसाब भी स्‍पष्‍ट नहीं है. यह खबर आते ही पॉलीकैब इंडिया के शेयर तेजी से गिरने लगे. 

2019 में आया था आईपीओ 
शेयर बाजार में अप्रैल 2019 के दौरान पॉलीकैब के स्‍टॉक (Polycab India Stock) लिस्‍ट हुए थे. स्‍टॉक के IPO की कीमत 538 रुपये प्रति शेयर थी और इसे 51 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. उस साल के दौरान यह पांचवां सबसे अधिक सब्‍सक्राइब किया गया IPO था. दिसंबर 2023 के दौरान इसके शेयर ऑल टाइम हाई 5,733 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. अगर साल 2024 को छोड़ दें तो पॉलीकैब के शेयर (Polycab India Share) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 

Advertisement

5 साल में 11 गुना रिटर्न दे चुका है ये स्‍टॉक 
पॉलीकैब इंडिया के शेयर अप्रैल-2019 में 600 रुपये प्रति शेयर पर थे और दिसंबर 2023 के दौरान यह स्‍टॉक 5733 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. ऐसे में इस अवधि के दौरान पॉलीकैब के स्‍टॉक (Polycab India Stocks) ने 11 गुना रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान यह स्‍टॉक 45 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 2019 से लेकर अबतक देखा जाए तो पॉलीकैब के निवेशकों को 500 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 2019 में इस शेयर ने 84 फीसदी, 2020 में 4.5 फीसदी, 2021 में 137 फीसदी, 2022 में इसने 4.1 फीसदी और 2023 में इसने 113 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

क्‍या 7 हजार तक जाएगा ये शेयर 
पॉलीकैब के स्टॉक में 14.5% की बढ़ोतरी का संकेत मिला है. जेफरीज ने वर्तमान में पॉलीकैब पर 7,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट (Polycab Share Target) रखा है, जो बुधवार के बंद से 42% की उछाल का संकेत दे रहा है. इसके अलावा आनंद राठी ने 6430 रुपये, इनक्रेड ने 6354 रुपये प्रति शेयर और अन्‍य ने भी 6 हजार रुपये प्रति शेयर से ज्‍यादा का टारगेट रखा है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement