केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने स्विट्जरलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार की बीते 11 साल की उपलब्धियां गिराते हुए इसे परिवर्तनकारी दौर करार दिया. उन्होंने कहा कि तब भारत इकोनॉमी के मोर्चे पर लगातार पिछड़ रहा था, लेकिन अब Indian Economy पिछड़ने वाली 5 नाजुक अर्थव्यस्थाओं के स्थान पर टॉप-5 इकोनॉमी में शामिल हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों के चलते आज देश अर्थव्यवस्था से लेकर टेक्नोलॉजी और समावेशी विकास तक हर क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है.
'आज विकास की ऊंचाइयों पर भारत'
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भारत की वित्तीय साख में सुधार की ओर इशारा करते हुए देश की उधारी लागत में उल्लेखनीय गिरावट की ओर इशारा किया और कहा कि यील्ड गैप में कमी भारत के आर्थिक प्रबंधन और व्यापक आर्थिक स्थिरता में बढ़ते वैश्विक विश्वास को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि 11 साल पहले जहां देश हर तरह से पिछड़ रहा था, वहीं मोदी सरकार (Modi Govt) के दौरान भारत विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है और सरकार की नीतियों में बदलावों का सकारात्मक असर हर वर्ग पर दिख रहा है.
गोयल बोले- गरीब से किसानों तक सबको लाभ
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा यह टाइम पीरियड गरीबों, युवाओं, किसानों और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सुशासन का प्रतीक साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' यह सिर्फ एक मंत्र नहीं है, बल्कि नए भारत की ताकत है. दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरी Indian Economy की ग्रोथ को लेकर पीयूष गोयल ने कहा कि PM Modi के मार्गदर्शन में भारत तेजी से विकास, व्यापक बदलाव और जन भागीदारी के साथ विकसित बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है.
तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बना हुआ है और दो वर्षों में 6 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने वाला एकमात्र देश है. कई रिपोर्ट्स में ये उम्मीद भी जताई गई है कि हाई ग्रोथ रेट के कारण भारत की जीडीपी (India GDP) साल 2028 में 5,584.476 अरब डॉलर हो जाएगी और देश जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World's Third Largest Economy) बन जाएगा.
भारत-EFTA समझौता सितंबर में
भारत और चार देशों के यूरोपियन ब्लॉक EFTA के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) सितंबर से लागू होने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने चीन (China) द्वारा रेयर अर्थ एलिमेंट्स (Rare Earth Elements) के निर्यात पर रोक के फैसले को दुनिया के लिए संभलने का मौका करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत अब पूरी सक्रियता से इन तत्वों की आपूर्ति श्रंखला के निर्माण पर फोकस कर रहा है, जिससे चीन पर निर्भरता को कम किया जा सके.