शेयर बाजार (Share Market) के भले ही अनिश्चितताओं और जोखिम भरा कारोबार कहा जाता है, लेकिन इसमें कोई न कोई शेयर अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाला साबित होता है. ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स मालामाल हुए हैं. किसी शेयर ने लॉन्ग टर्म में पैसों की बरसात की, तो कोई थोड़े ही समय में मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुआ. एक ऐसा ही शेयर है, एसजी मार्ट लिमिटेड का स्टॉक (SG Mart Ltd Stock), जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों तीन साल में ही करोड़पति बन गए.
12000% से ज्यादा दिया रिटर्न
पवन और सौर ऊर्जा के साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन और संचय करने के बिजनेस से जुड़ी स्मालकैप कंपनी एसजी मार्ट के शेयर लगातार अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम कर रहे हैं. बीते पांच कारोबारी दिनों से लगातार इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. SG Mart Share अपने निवेशकों के लिए बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है और इसकी कीमत महज तीन साल में 95 रुपये से बढ़कर 11000 रुपये के पार पहुंच गई है. इस हिसाब से देखें तो इस कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को तीन साल में 12000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न हासिल हुआ है.
1 लाख को बनाया 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
SG Mart Share की तीन साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो 1 जनवरी 2021 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 94 रुपये थे, लेकिन बीते कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 12 जनवरी 2024 को ये 11,371 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस स्टॉक में महज एक लाख रुपये की रकम का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो ये निवेश अब तक बढ़कर 1.2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा. यानी वो निवेशक इस अवधि में लखपति से करोड़पति बन गया होगा.
एक साल में इतनी बढ़ी शेयर की कीमत
बीते पांच साल में इस शेयर की कीमत में 10,637.49 फीसदी का उछाल आया है और ये 11,265.10 रुपये चढ़ गया है. वहीं बीते एक साल शेयर की कीमत में आए उछाल पर नजर डालें तो ये 2545.34 फीसदी चढ़ा है. बीते 17 जनवरी 2023 को कंपनी के एक स्टॉक का भाव 429.85 रुपये था, जो कि अब 10,941.15 रुपये के इजाफे के साथ 11,371 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.
शुक्रवार को ऑल टाइम हाई लेवल छुआ
बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को इस शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6340 करोड़ रुपये है. 11,371 का लेवल इस स्टॉक का हाई लेवल है. ये शेयर अपने निवेशकों के लिए ना केवल लॉन्ग टर्म में ही नहीं बल्कि बेहद शॉर्ट टर्म भी अपने निवेशकों को मालामाल करने वाला साबित हुआ है. पिछले छह महीने में इसने 400.56 फीसदी, जबकि एक महीने में 42.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा पांच दिन इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)