scorecardresearch
 

108 रुपये पर आया था ये शेयर, अब ₹2500 तक जाएगा भाव! एक्‍सपर्ट्स बोले- खरीदें

यह शेयर KPIT टेक है, जिसके शेयरों ने अप्रैल 2019 से लेकर अभी तक 1,241 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल किया है. केपीआईटी के शेयरों ने पांच साल के दौरान 1,537.08% का रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
मल्‍टीबैगर शेयर
मल्‍टीबैगर शेयर

साल 2019 में आईटी सेक्‍टर की एक कंपनी अपना IPO लेकर आई थी, जिसके शेयर 108 रुपये की कीमत पर लिस्‍ट हुए थे. हालांकि इसके बाद से इसके शेयरों ने शानदार तेजी दिखाई और अब मल्‍टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं. इसके शेयर बुधवार को 1457 रुपये की कीमत पर बंद हुए, जिसमें 1.84 फीसदी की तेजी आई. 

यह शेयर KPIT टेक है, जिसके शेयरों ने अप्रैल 2019 से लेकर अभी तक 1,241 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल किया है. केपीआईटी के शेयरों ने पांच साल के दौरान 1,537.08% का रिटर्न दिया है. ज‍बकि इस शेयर ने पिछले तीन साल में 180 प्रतिशत से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

1 लाख बने 16 लाख रुपये 
अगर केपीआईटी टेक के शेयरों में किसी ने पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे अभी तक 16.37 लाख रुपये बन चुके होते. वहीं तीन साल में केपीआईटी शेयर में 1 लाख रुपये 2.80 लाख रुपये बन जाते. लेकिन ये तभी संभव होता, जब इस अवधि के दौरान निवेशक ट‍िके रहते. 

KPIT Technologies के शेयरों में मंगलवार को 5.55% की तेजी आई थी. इस शेयर ने 12 जुलाई 2024 को अपना ऑल टाइम हाई लेवल 1928.75 रुपये को छुआ था. पिछले दो दिनों से तेजी के बावजूद इसके शेयर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 27 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.  

Advertisement

टेक्‍नोलॉजी लेवल पर KPIT Technologies का RSI 38.6 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में है. पिछले एक साल में स्टॉक का बीटा 0.9 रहा है, जो कम अस्थिरता को दर्शाता है. KPIT Technologies के शेयर 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहे हैं. 

कहां तक जा सकता है ये शेयर? 
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधार कैपिटल ने इस शेयर पर अपना टारगेट बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है. वहीं JPMorgan ने केपीआईटी के शेयरों को लेकर अपना टारगेट दिया. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर 1,900 रुपये तक जा सकता है, जबकि 1,342 रुपये का लेवल इसका डाउनसाइड होगा. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement