scorecardresearch
 

आपके PF अकाउंट में पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं, पता करने के लिए अपनाएं ये तरीका

नौकरीपेशा लोगों को अपने EPF खाते को चेक करते रहना चाहिए. इससे उन्हें वित्तीय प्लानिंग करने में मदद मिलती है. साथ ही आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी कंपनी हर महीने पीएफ का पैसा आपके खाते में डाल रही है या नहीं.

Advertisement
X
EPF बैलेंस चेक करने का आसान तरीका.
EPF बैलेंस चेक करने का आसान तरीका.

नौकरीपेश लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इसे मैनेज करता है. EPF स्कीम में कर्मचारी और उसकी कंपनी हर महीने बराबर की राशि का योगदान करते हैं. यह कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी होता है. ये फंड इमरजेंसी के दौरान भी काम आता है. जहां आप नौकरी करती है, वो कंपनी हर महीने आपके PF खाते में कॉन्ट्रिब्यूशन की राशि डालती है. हर किसी को अपना PF खाता चेक करते रहना चाहिए. ये काम आप आसानी से कुछ ही मिनटों में कम कर सकते हैं.

क्यों चेक करते रहना चाहिए PF खाता?

PF खाते को नियमित चेक करने से आप अपने भविष्य के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग बेहतर तरीके से कर पाएंगे. साथ ही अगर आपको कभी इमरजेंसी के दौरान पैसों की जरूरत पड़ेगी, तो आपको पता होगा कि आप अपने PF खाते से कितना पैसा निकाल सकते हैं. सरकार पीएफ में जमा राशि पर ब्याज देती है.
सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए EPF में जमा राशि पर 8.1 फीसदी की ब्याज दर तय की है. पिछले वित्‍त वर्ष में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था.

कई तरह से चेक कर सकते हैं बैलेंस

EPF खाते में जमा राशि को आप कई तरह से चेक कर सकते हैं. अगर आपका UAN और मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड है, तो आप सिर्फ एक SMS भेजकर अपने खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

SMS भेजकर जानें बैलेंस

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर EPFOHO और UAN फिर भाषा
लिखकर 7738299899 पर SMS करना होगा. मान लीजिए कि आप इंग्लिश में अपने EPF की खाते की डिटेल्स चाहते हैं, तो EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा.

ऑनलाइन बैलेंस ऐसे चेक करें

अगर आप ऑनलाइ अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login को अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में ओपन करें. इसके बाद अब UAN नंबर और पासवर्ड डाले. फिर कैप्चा कोड भरें. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना पीएफ नंबर सेलेक्ट करें. इसके बाद आपके सामने पीएफ अकाउंट की डिटेल्स खुल जाएगी.

UAN का पता होना जरूरी

EPF से जुड़ी किसी भी तरह की ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपना UAN (Universal Account No) पता होना चाहिए. इसके साथ ही UAN का एक्टिव होना भी जरूरी है. UAN 12 अंकों की यूनिक पहचान संख्या है. 

 

Advertisement
Advertisement