भारतीय शेयर बाजार में डिफेंस शेयरों में इन दिनों खूब तेजी आई है. लेकिन कुछ ब्रोकरेज को अभी भी इन शेयरों में शानदार तेजी की उम्मीद है. Jefferies ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और डेटा पैटर्न को टॉप निवेश विकल्पों के तौर पर चुना है. जेफरीज का समर्थन ऐसे वक्त में आया है, जब भारत का डिफेंस खर्च मार्च 2025 तक साल दर साल 25% बढ़ा है.
वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत अप्रैल में साल-दर-साल 122% की ग्रोथ आई है, जो बजट में तय 13% की ग्रोथ के मुकाबले एक ठोस शुरुआत को दर्शाता है. मई 2025 में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, भारत सरकार ने ग्लोबल स्तर पर भारत निर्मित डिफेंस प्रोडक्ट को बढ़ावा देने पर अपना फोकस किया है, जिसका उद्देश्य एक्सपोर्ट के अवसरों को बढ़ाना था.
यही कारण है कि HAL और डेटा पैटर्न जेफरीज की टॉप पसंद के तौर पर उभरे हैं. साथ ही BEL को लेकर भी ब्रोकरेज पॉजिटिव है. सरकार की रणनीतिक पहल का उद्देश्य रक्षा निर्यात को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देना है, जो वर्तमान में वित्त वर्ष 26 के लिए ₹30,000 करोड़ के टारगेट का 10% है. ये प्रयास ग्लोबल डिफेंस मार्केट में भारत की स्थिति को बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं.
क्यों डेटा पैटर्न के शेयर खरीदने लायक?
मल्टीमॉडल हार्डवेयर रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यात के लिए एक वैश्विक मूल उपकरण निर्माता (OEM) के साथ डेटा पैटर्न की चर्चा चल रही है. यह कंपनी को आगे के विकास के लिए अच्छी स्थिति में रखता है. जेफरीज ने डेटा पैटर्न को खरीदने लायक रेटिंग दी है, इसकी आशाजनक चर्चाओं और संभावित ऑर्डर पर जोर देते हुए, जो इसकी बाजार स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.
HAL और BEL के पास भी मजबूत ऑर्डर
जेफरीज की रिपोर्ट में HAL और BEL की मजबूत ऑर्डर बुक और पाइपलाइन को भी रेखांकित किया गया है, जो उनकी मध्यम अवधि की ग्रोथ की संभावना को दर्शाता है. ब्रोकरेज ने एचएएच के लिए खरीदें रेटिंग और बीईएल के लिए होल्ड रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि ये कंपनियां डिफेंस टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.
गौरतलब है कि रक्षा उद्योग में निजी क्षेत्र की भूमिका बढ़ती जा रही है, MTAR, सुशेन और पारस जैसी कंपनियों को इस क्षेत्र के विस्तार में आशाजनक योगदानकर्ता के रूप में देखा जा रहा है. जेफरीज इन कंपनियों के प्रति पॉजिटिव है, उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्र के विकास पथ में उनका योगदान जारी रहेगा.
(नोट- यहां बताए गया ब्रोकरेज का टारगेट, एक्सपर्ट के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)