scorecardresearch
 

Adani Group: अडानी की इन दो कंपनियों का खत्‍म हो जाएगा वजूद! मर्जर का हुआ ऐलान

गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने अपने दो सब्सिडरी कंपनियों के मर्जर का ऐलान किया है. वहीं गुरुवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर कारोबार पर बंद हुए थे.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप के इन दो कंंपनियों का मर्जर
अडानी ग्रुप के इन दो कंंपनियों का मर्जर

अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों का वजूद खत्‍म होने जा रहा है, क्‍योंकि अडानी समूह ने इन कंप‍नियों के मर्जर का ऐलान कर दिया है. अडानी ग्रीन एजर्नी (Adani Green Energy) ने दो 'स्‍टेप-डाउन' सब्सिडियरी कंपनियों अडानी रिन्‍यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड और अडानी रिन्‍यूएनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड के मर्जर की जानकारी गुरुवार को दी है. 

अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की  ‘स्टेप-डाउन’ सहायक कंपनी से मतलब डायरेक्‍ट सब्‍सिडरी का सब्सिडरी कंपनियों से है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी अडानी सोलर एनर्जी लिमिटेड (Adani Solar Energy Ltd) ने 13 दिसंबर 2023 को अपनी पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडरी कंपनी अडानी रिन्‍यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड का मर्जर कर लिया है. 

क्‍या करती हैं सब्सिडरी कंपनियां? 
कंपनी ने बताया कि उसकी पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडरी कंपनी अडानी रिन्‍यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन लिमिटेड 13 दिसंबर 2023 को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी अडानी रिन्‍यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड का खुद में विलय किया है. इन सब्सिडरी कंपनियों का काम पवन ऊर्जा, सोलर एनर्जी या एनर्जी के अन्‍य नवीकरण सोर्स का उपयोग करके किसी भी तरह की बिजली या इलेक्ट्रिक पैदा करना है. उत्‍पादन के बाद विकास, परिवर्तन, वितरण, संचारण, सेल और आपूर्ति करना है. 

Advertisement

अडानी के शेयरों में तेजी 
गुरुवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर (Adani Green Energy Share) 5.34 फीसदी उछाल के साथ 1,504 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. पिछले एक महीने के दौरान यह स्‍टॉक 58.29%  का रिटर्न दे चुका है. गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इसके शेयर इतने गिरे थे कि अभी तक यह जनवरी में उच्‍च स्‍तर से 20.37% डाउन है. 

गौतम अडानी की बढ़ी संपत्ति 
पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप के कंपनियों के शेयरों में तेजी से उछाल हुआ है, जिस कारण गौतम अडानी की संपत्ति (Gautam Adani Networth) भी बढ़ी है. गौतम अडानी की संपत्ति में इतनी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है कि इन्‍होंने कई दिग्‍गज उद्योगपतियों को पीछे छोड़ दिया है और ये मुकेश अंबानी के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ 82.7 अरब डॉलर हो चुकी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement