scorecardresearch
 

धनतेरस पर रोशन हुआ सोने-चांदी का बाजार, सिक्कों की बिक्री बढ़ी 

कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट तथा सोना महंगा होने की वजह से इस दौरान बाजार में सिक्कों और हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा दिख रही है. कारोबारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के डर से ज्यादातर ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग करा ली थी.

Advertisement
X
धनतेरस की बिक्री परवान चढ़ी 
धनतेरस की बिक्री परवान चढ़ी 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री बढ़ी
  • कोरोना की वजह से ग्राहक बरत रहे सावधानी
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी हो रही खूब बिक्री

दिवाली से पहले धनतेरस में शुक्रवार को सोने और चांदी की बिक्री में तेजी आई है. कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट तथा सोना महंगा होने की वजह से इस दौरान बाजार में सिक्कों और हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा दिख रही है.

कारोबारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के डर से ज्यादातर ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग करा ली थी और शुक्रवार को धनतेरस के शुभ दिन पर उन्होंने अपना ऑर्डर लिया है, तनिष्क और मेलोर्रा जैसे ऑनलाइन ब्रांडों के जरिए भी लोग सुरक्षित खरीदारी कर रहे हैं. 

जो लोग इन कीमती धातुओं नहीं खरीद सकते, वे त्योहार के मौके पर स्टील के बर्तन खरीद रहे हैं. गौरतलब है कि धनतेरस सोना, चांदी और बर्तन जैसे सामान खरीदने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है. यह त्योहार बड़े पैमाने पर उत्तर और पश्चिम भारत में मनाया जाता है.

क्या है सोने का रेट 

इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 50,950 रुपये है. पिछले साल धनतेरस पर सोने की कीमत 38,096 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

Advertisement

ऑल इंडिया जेम्स ऐंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'हम सुबह से लोगों की आवाजाही देख रहे हैं. हालांकि, शुक्रवार को वर्किंग डे होने शाम तक बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है. 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि गुरुवार शाम से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं हैं, लेकिन आज माहौल काफी बेहतर है. सोमसुंदरम ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते उपभोक्ताओं के व्यवहार में भारी बदलाव आया है और इस बार ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म के जरिए गोल्ड-सिल्वर के सिक्कों और बार की अधिक मांग है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड उपलब्ध होने के साथ निवेश पर खर्च अधिक होने की उम्मीद है. 

ग्राहकों की प्राथमिकता बदली 

बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन ज्वैलरी ब्रांड मेलोर्रा के संस्थापक और सीईओ सरोजा येरमिल्ली ने कहा, ‘हम बिक्री में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हम कल 90 प्रतिशत बढ़त हासिल कर चुके हैं. हमें आज भी अच्छी बिक्री की उम्मीद हैं.' 

मुंबई के सराफा बाजार में यूटी झवेरी के कुमार जैन ने कहा कि सुबह से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं और ज्यादातर लोग शादी से संबंधित आभूषण, सिक्के और चांदी के बर्तन खरीद रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement