scorecardresearch
 

आ गया डेटा, New Year के जश्न में सबसे ज्यादा खाने की ये चीजें हुईं ऑर्डर

बीते साल 2022 में Swiggy पर लोगों ने सबसे ज्यादा ऑर्डर चिकन बिरयानी का किया. इसके बाद मसाला डोसा, चिकन फ्राइस राइस पनीर बटर मसाला, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, वेज बिरयानी और तंदूरी चिकन के भी खूब ऑर्डर आए.

Advertisement
X
नए साल पर बिरयानी रहा सबसे पसंदीदा ऑनलाइन ऑर्डिर किया गया फूड
नए साल पर बिरयानी रहा सबसे पसंदीदा ऑनलाइन ऑर्डिर किया गया फूड

नए साल के जश्न में लोगों ने इस बार भी जमकर ऑनलाइन फूड (Online Food) ऑर्डर किए. इस शाम को किस किस तरह के खाने का ऑर्डर किया गया, इसकी जानकारी विस्तार से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने दी है. स्विगी के मुताबिक 31 दिसंबर की शाम को लोगों ने बिरयानी (Biryani) और पिज्जा (Pizza) के जमकर ऑर्डर किए. स्विगी के मुताबिक नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को देशभर में बिरयानी और पिज्जा के सबसे ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए गए.

Biryani है ऑनलाइन ऑर्डर की बादशाह!
New Year के जश्न पर 3.50 लाख ऑर्डर के साथ बिरयानी (Biryani) सबसे ज्यादा मंगाए जाने वाले खाने की लिस्ट में टॉप पर रही है. स्विगी के मुताबिक हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 फीसदी ऑर्डर आए. उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 परसेंट और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. हैदराबाद के मशहूर रेस्तरां बावर्ची ने नए साल की पूर्व संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की सप्लाई की. इस भारी डिमांड को पूरा करने के लिए बावर्ची रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनाई थी.

Pizza पसंद करने वालों की लिस्ट लंबी!
Swiggy ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट (Tweet) में कहा, 'डॉमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गए होंगे.' वहीं कुल पिज्जा के ऑर्डर 2.5 लाख से ज्यादा रहे हैं.

Advertisement

बीते साल बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले
2022 में स्विगी पर लोगों ने सबसे ज्यादा ऑर्डर चिकन बिरयानी का किया. इसके बाद मसाला डोसा, चिकन फ्राइस राइस पनीर बटर मसाला, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, वेज बिरयानी और तंदूरी चिकन के भी खूब ऑर्डर आए. विदेशी डिशेज में स्विगी पर सबसे ज्यादा पास्ता, पिज्जा, मैक्सिकन बाउल, मसालेदार रेमन और सुशी के ऑर्डर आए

खिचड़ी-चिप्स के भी खूब ऑर्डर किए गए
खिचड़ी का क्रेज भी नए साल के जश्न में खूब देखने को मिला. स्विगी ने बताया कि देशभर में 9:18 बजे तक 12,344 लोगों ने खिचड़ी ऑर्डर की थी. इसके अलावा नए साल पर चिप्स की डिमांड में भी काफी इजाफा देखने को मिला. कंपनी ने बताया कि उसके जल्द ग्रोसरी डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म ने शाम 7 बजे तक 1.76 लाख चिप्स के पैकेट डिलीवर कर दिए थे.  

रेस्टोरेंट के ऑर्डर में 30-35% की बढ़ोतरी
नए साल के स्वागत में 31 दिसंबर की रात रेस्टोरेंट और ऑनलाइन फूड प्रोडक्ट डिलिवरी में 30-35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. जोमैटो, स्विगी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा ऑर्डर हुए. Bilinkit और इंस्टामार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ग्रॉसरी के सामानों के ऑर्डर में भी उछाल देखा गया.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement